राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम: वार्ड 26 से जीते BJP प्रत्याशी दिनेश कांवट, पीएम मोदी का जताया आभार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नं 26 से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कांवट ने जीत हासिल की है. लगातार दूसरी बार जीते बीजेपी पार्षद ने अपनी जीत के लिए पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को उन्होंने जन जन तक पहुंचाया, जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली है.

Winner Councilor Dinesh Kant, Jaipur Municipal Corporation Election Results
वार्ड 26 से जीते बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कांवट,

By

Published : Nov 3, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के पार्षद चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई. नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कांवट ने जीत दर्ज की है. मीडिया से बात करते हुए दिनेश कांवट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता अभियान शुरू किया था, उसे ही जन-जन तक पहुंचाया और उसी का नतीजा रहा कि मुझे यह जीत मिली.

वार्ड 26 से जीते बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कांवट,

दिनेश कांवट ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्हीं के स्वच्छता अभियान को लेकर हम जन जन तक पहुंचे और लोगों ने उसे स्वीकार भी किया. उन्होंने कहा कि उसी का इनाम हमें मिला है और लोगों ने हमें भारी मतों से जिताया है. उन्होंने दूसरी बार पार्षदी का चुनाव जीता है. उन्होंने अपनी जीत पर भारतीय जनता पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

पढ़ें-टिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी

विद्याधर नगर क्षेत्र में गुटबाजी को लेकर दिनेश कांवट ने कहा कि गुटबाजी पार्टी का विषय है. इस बारे में उच्च नेतृत्व ही कुछ कह सकता है. मैं इसमें कुछ नहीं बोलना चाहता. दिनेश कांवट ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और वार्ड की अन्य समस्याओं भी समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे.

बता दें कि वार्ड नंबर 26 विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है और भाजपा की बाड़ाबंदी से विद्याधर नगर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दूर रहे थे और इसे नरपत सिंह राजवी की नाराजगी बताई गई थी. नरपत सिंह राजवी की नाराजगी के कारण ही विद्याधर नगर के भाजपा प्रत्याशी बाड़ाबंदी में शामिल नहीं हुए.

परिसीमन से पहले दिनेश कांवट वार्ड 9 से भाजपा के पार्षद थे और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया था. तभी से दिनेश कांवट ने भी टीम 9 के नाम से अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया था. वह अभियान आज भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details