राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निलंबित महापौर के पति के वायरल वीडियो को भाजपा ने बताया विरोधियों का षड्यंत्र

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति का वीडियो वायरल होने के मामले में भाजपा ने विरोधी दलों पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने इस वीडियो को विरोधियों की साजिश बताया है.

जयपुर ग्रेटर महापौर के पति का वीडियो वायरल पर बोली भाजपा

By

Published : Jun 10, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर.जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के वायरल हो रहे वीडियो के मामले में भाजपा का भी पक्ष सामने आया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने वायरल वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. शर्मा ने कहा कि ये षड्यंत्र भी हो सकता है क्योंकि पूर्व में भी भाजपा के खिलाफ फेक ऑडियो के आधार पर षड्यंत्र रचा गया था.

शर्मा ने कहा कि सबसे पहले जरूरी है की वायरल वीडियो की विश्वसनीयता की जांच की जाए उसके बाद भाजपा भी इस मसले पर जांच कर जवाब भी मांगेगी. शर्मा के अनुसार कांग्रेस सरकार द्वारा पहले भी भाजपा को बदनाम करने के लिए फेक ऑडियो वायरल किए गए. ऐसे में मौजूदा घटनाक्रम की सच्चाई पर भी संशय है.

पढ़ें:भाजपा ने अपने पार्षदों से लिया निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के कामकाज का फीडबैक, ज्यादातर दिखे नाखुश

महापौर निलंबन मामला: भाजपा का कांग्रेस पर कटाक्ष- अब तो डोटासरा ने भी मान लिया, जल्दबाजी में की कार्रवाई

जयपुर. महापौर व पार्षदों के निलंबन मामले में भड़की सियासत के बीच आए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने चुटकी ली है. शर्मा ने कहा कि अब खुद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी मान लिया है कि स्वायत शासन विभाग ने निलंबन की कार्रवाई में काफी जल्दबाजी की, जिसकी जरूरत नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details