जयपुर.शहर में बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई. इस अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित नेताओं ने की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, जयपुर की कॉलोनियों में गली-गली घूमकर लोगों के घर पहुंचे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र वितरित किया.
वी सतीश ने जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ये पत्र वितरित किए. वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 22 गोदाम सर्किल स्थित एक कॉलोनी से इस अभियान की शुरुआत की.
पढ़ेंःधौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत
यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ और बीजेपी मीडिया प्रभारी विमल कटियार के साथ गलियों में घूमकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से जुड़ा पत्र भी वितरित किया. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल है, लिहाजा अभियान में इस बार ज्यादा कार्यकर्ताओं को एक स्थान पर एकत्रित नहीं किया गया है.