राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP के बूथ संपर्क अभियान का आगाज, वी सतीश और चंद्रशेखर ने गली-गली घूमकर बांटा PM का पत्र - rajasthan news

जयपुर में सोमवार से बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की गई. प्रदेश में यह अभियान आगामी 14 जून तक चलेगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि राज्य के 25 लाख घरों तक दस्तक देकर उन्हें प्रधानमंत्री का पत्र देकर केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दें.

Booth Contact Campaign Launched, बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत
बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत

By

Published : Jun 8, 2020, 1:14 PM IST

जयपुर.शहर में बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई. इस अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित नेताओं ने की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, जयपुर की कॉलोनियों में गली-गली घूमकर लोगों के घर पहुंचे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र वितरित किया.

बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत

वी सतीश ने जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ये पत्र वितरित किए. वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 22 गोदाम सर्किल स्थित एक कॉलोनी से इस अभियान की शुरुआत की.

पढ़ेंःधौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ और बीजेपी मीडिया प्रभारी विमल कटियार के साथ गलियों में घूमकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से जुड़ा पत्र भी वितरित किया. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल है, लिहाजा अभियान में इस बार ज्यादा कार्यकर्ताओं को एक स्थान पर एकत्रित नहीं किया गया है.

वहीं, जिन मकानों में यह नेता गए वहां पर भी उन्हें निशुल्क मास्क का वितरण किया और हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाएं गए. इस दौरान इनके साथ जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी और मंडल अध्यक्ष खुशविंदर सिंह भी मौजूद रहे.

वहीं जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिशंकर भाभड़ा के निवास से इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और स्थानीय मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रही. बोहरा उसके बाद आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में भी गए. जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के साथ उन्होंने कॉलोनियों में घूमकर आमजन से संपर्क किया और प्रधानमंत्री से जुड़ा पत्र भी वितरित किया.

पढ़ेंःदौसा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में अभियान आगामी 14 जून तक चलेगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि राज्य के 25 लाख घरों तक दस्तक देकर उन्हें प्रधानमंत्री का पत्र देकर केंद्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details