राजस्थान

rajasthan

असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर बीजेपी का कटाक्ष, दाधीच ने कहा- पूर्ण बहुमत से बन रही भाजपा की सरकार

By

Published : Apr 9, 2021, 8:36 PM IST

असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशियों को जयपुर के फेयर माउंट होटल में लाए जाने के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, Rajasthan Politics
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच

जयपुर.असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशियों को जयपुर के फेयर माउंट होटल में लाए जाने के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. दाधीच ने कहा है कि कांग्रेस को इस प्रकार प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि असम में भाजपा जीत रही है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच

यह भी पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट में सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई टली

मुकेश दाधीच के अनुसार होटल फेयरमाउंट को हॉस्पिटल ही मानो, लेकिन उस हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री अपनी तो सर्जरी करते नहीं बल्कि बाहरी लोगों की सर्जरी करने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. मुकेश दाधीच ने कहा कि मैं बता दूं कि असम में इन विधायक प्रत्याशियों की जरूरत पड़ेगी ही नहीं, क्योंकि वहां भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

बता दें, शुक्रवार को असम के सहयोगी दल एआईयूडीएफ के करीब डेढ़ दर्जन प्रत्याशी जयपुर आए हैं, जिन्हें फेयरमाउंट होटल में रखा गया है. उनके साथ मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और रफीक खान भी वहां मौजूद हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details