राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP On Chandna Tweet : मंत्री अशोक चांदना की पोस्ट पर भाजपा हमलावर, नेताओं ने ताबड़तोड़ किए ट्वीट...बोले- जहाज डूब रहा है - BJP Attacks Congress On Chandna

राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना को अपने मंत्री पद से मुक्त कर आईएएस कुलदीप राका को सभी विभागों का चार्ज देने वाले ट्वीट पर सियासी पारा काफी ज्यादा बढ़ गया है. खेल मंत्री के ट्वीट पर भाजपा ने प्रदेश सरकार को भी निशाने पर (Rajasthan BJP Attacks Ashok chandna Tweet) लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे 2023 का रुझान करार दिया है.

Sports minister Ashok Chandana
मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट पर भाजपा ने कहा-जहाज डूब रहा हैं

By

Published : May 27, 2022, 7:30 AM IST

जयपुर.अशोक चांदना के अपने मंत्री पद से मुक्त करने और आईएएस कुलदीप राका को सभी विभागों का चार्ज देने से जुड़े ट्वीट पर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने खेल मंत्री के इस ट्वीट को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि जहाज डूब रहा है, और साल 2023 के रुझान (Rajasthan BJP Attacks on Ashok chandana Tweet) आने अब शुरू हो गए हैं.

कुशासन से प्रदेश की जनता को भी करे मुक्त:केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अशोक चांदना के ट्वीट पर राय दी है. जलालत को हाइलाइट किया है. तंज कसा है- राजस्थान में मंत्री अशोक चांदना जी ने अपने पद भार को जलालत भरा बताते हुए गहलोत जी से अपने मंत्री पद से मुक्त करवाने की मांग की है. तो केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी अशोक चांदना के ट्वीट को टैग कर लिखा कि राजस्थान के करोड़ों लोगों के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री इसे जलालत भरा पद बताते हैं! अगर प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस विधायकों के यह हालात हैं, तो आमजन की स्थिति समझी जा सकती है. कैलाश चौधरी ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी अपने कुशासन से प्रदेश की जनता को भी मुक्त करें.

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का कटाक्ष

पढ़ें.Chandna Tweet to CM Gehlot : नौकरशाही से अब मंत्री भी नाराज, चांदना बोले- मुख्यमंत्री जी मुझे मंत्री के जलालत भरे पद से मुक्ति देकर कुलदीप राका को दें चार्ज

अधिकारी हमारे नहीं उठाते फोन:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी ट्वीट किया. रामलाल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, गहलोत सरकार में अधिकारियों से पीड़ित सत्ताधारी मंत्री और विधायकों में एक और नाम शामिल हो गया है. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने कुछ दिनों पूर्व कहा था कि इस सरकार में अधिकारी हमारे फोन नहीं उठाते. न किसी जनहित के कार्य में रुचि लेते हैं. अब उन अधिकारियों पर गहलोत सरकार के विधायक और मंत्री भी आरोप लगा रहे हैं.

मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट पर भाजपा ने कहा-जहाज डूब रहा हैं
सतीश पूनिया बोले-डूब रहा जहाज

कई विधायक अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर जता चुके है नराजगी:गौरतलब है कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने देर रात एक ट्वीट कर लिखा था कि "माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप राका जी को दे दिया जाए क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं धन्यवाद". इस नाराजगी भरे ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय था. इससे पहले भी सत्ताधारी दल के ही कई विधायक अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी सीएम के समक्ष जता चुके हैं. लेकिन अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने तो अपने इस्तीफे तक की पेशकश सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर कर डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details