जयपुर. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल की ओर से दाखिल नामांकन फॉर्म में पूर्व लगे मुकदमों की जानकारी के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल दिया है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने वेणुगोपाल को प्रत्याशी बनाए जाना कांग्रेस का सबसे बड़ा निंदनीय कदम बताते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया है.
भाजपा की सुमन शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो कम से कम इस बात का ध्यान रखना चाहिए था की ऐसा प्रत्याशी तो राज्यसभा में ना जाए. जिस पर पूर्व में धारा 376 जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हुए हो. शर्मा के अनुसार महिलाओं के सम्मान को लेकर चुनावी सभाओं में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी-बड़ी बातें की थी. लेकिन महिलाओं के सम्मान को दरकिनार कर ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना डाला जिसके खिलाफ केरल के पुलिस थाने में 376 और 354 के मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके है.