राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशी वेणुगोपाल के नामांकन में दी जानकारी के बाद आक्रामक हुई भाजपा - Rajya Sabha candidate KC Venugopal

केसी वेणुगोपाल की ओर से दाखिल नामांकन फॉर्म में पूर्व में लगे मुकदमों की दी गई जानकारी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल दिया है. वहीं, इसे लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि वेणुगोपाल को प्रत्याशी बनाया जाना कांग्रेस का सबसे बड़ा निंदनीय कदम है. साथ ही उन्होंने इसे महिलाओं का अपमान बताया है.

केसी वेणुगोपाल पर दुष्कर्म का आरोप,  rape case on KC Venugopal
केसी वेणुगोपाल पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Mar 16, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल की ओर से दाखिल नामांकन फॉर्म में पूर्व लगे मुकदमों की जानकारी के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल दिया है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने वेणुगोपाल को प्रत्याशी बनाए जाना कांग्रेस का सबसे बड़ा निंदनीय कदम बताते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया है.

केसी वेणुगोपाल को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

भाजपा की सुमन शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो कम से कम इस बात का ध्यान रखना चाहिए था की ऐसा प्रत्याशी तो राज्यसभा में ना जाए. जिस पर पूर्व में धारा 376 जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हुए हो. शर्मा के अनुसार महिलाओं के सम्मान को लेकर चुनावी सभाओं में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी-बड़ी बातें की थी. लेकिन महिलाओं के सम्मान को दरकिनार कर ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना डाला जिसके खिलाफ केरल के पुलिस थाने में 376 और 354 के मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके है.

पढ़ें-जयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा ने सभी 33 मंडलों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

वहीं, भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इसे कांग्रेस का निंदनीय कदम बताया. नरूका के अनुसार राजस्थान कांग्रेस में भी कांग्रेस के कई नेता साफ छवि के हैं. बावजूद इसके राजस्थान की सीट पर केरल के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर उतारा जा रहा है, जिसकी छवि बेहद खराब हो.

नरूका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों डायरेक्शन दिया था कि राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने खिलाफ दर्ज गंभीर मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करेंगे जिसके तहत नामांकन पत्र में यह जानकारी केसी वेणुगोपाल ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details