जयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए तय किए गए भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोक रहे बागियों की संख्या 250 से अधिक है, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ऐसे मजबूत दावेदारों की संख्या करीब दो दर्जन ही मानते हैं. साथ ही इन्हें भी समय रहते बैठा लेने का दावा करते हैं. हालांकि, ये बात और है कि पार्टी ने अपने प्रत्याशियों से ही उनके वार्ड में खड़े हुए भाजपा और कांग्रेस के बागियों की लिखित में जानकारी मांगी है.
दरअसल, मंगलवार देर शाम हुई जयपुर नगर निगम प्रत्याशियों की बैठक के दौरान पार्टी की ओर से उन्हें एक फॉर्म भरने के लिए दिया गया, जिसमें उनके वार्ड के 33 कांग्रेस और भाजपा के बागी प्रत्याशियों की जानकारी मांगी गई. सभी प्रत्याशियों ने यह फॉर्म भरकर पार्टी में जमा करा दिया. मतलब पार्टी मानती है कि कम से कम दो से तीन बागी तो हर वार्ड में खड़े हुए हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इनकी संख्या करीब दो दर्जन ही मानते हैं.