राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए आईटी प्रभारी और सह-प्रभारी - जयपुर न्यूज़

भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने उपचुनाव को लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार आगामी सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमंद के अलावा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी और सह प्रभारियों का एलान किया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, BJP appointed IT in-charge, Rajasthan News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया

By

Published : Mar 24, 2021, 5:17 AM IST

जयपुर.आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने उपचुनाव को लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है.

पढ़ें:जयपुर: संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्रान किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार आगामी सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमंद के अलावा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी और सह प्रभारियों का एलान किया गया है. इसके तहत राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी तुषार जिंदल, सह प्रभारी प्रहलाद जोशी व धर्मेंद्र जोशी, वल्लभनगर में प्रभारी युवराज, सह प्रभारी चंद्रशेखर व्यास व जगदीश खेरालिया, सहाड़ा में प्रभारी अरविंद शर्मा, सह प्रभारी हेमंत सुनेरिवाल व विजय खेमानी और सुजानगढ़ में प्रभारी चद्रशेखर गौड़, सह प्रभारी रमेश शर्मा व गिरिल भाटिया को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें:जयपुर में तूफानी बारिश ने बरपाया कहर, कई जगहों पर हुआ नुकसान

ऐसे में ये सभी नवनियुक्त पदाधिकारी आगामी सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमंद और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रो में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आईटी प्रभारी और सह-प्रभारी की भूमिका निभाएंगे. साथ ही अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार से लेकर अन्य गतिविधियों पर भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए देखे जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details