राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा ने सभी 33 मंडलों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी - BJP appointed 33 divisional election incharge

नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव के लिए प्रबंध एवं चुनाव संचालन समितियों का गठन कर पार्टी के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं, अब जयपुर शहर में मंडल स्तर पर भी इन चुनावों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है.

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए चुनाव प्रभारी, BJP appointed election in-charge for Jaipur Municipal Corporation election
जयपुर नगर निगम चुनाव

By

Published : Mar 16, 2020, 12:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भले ही कांग्रेस और भाजपा नगर निगम चुनाव की तारीख आगे बढ़ावाना चाहती हो, लेकिन इस बारे में कोई निर्णय नहीं होता देख दोनों ही दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस की तुलना में भाजपा ने जहां इन चुनाव के लिए प्रबंध एवं चुनाव संचालन समितियों का गठन कर पार्टी के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं, अब जयपुर शहर में मंडल स्तर पर भी इन चुनावों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है.

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए चुनाव प्रभारी

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में आने वाले सभी 33 मंडलों में भाजपा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. जयपुर नगर निगम हेरिटेज में 15 और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 18 मंडलों में प्रभारियों की तैनाती की गई है.

पढ़ें-चैत्र मास में भी सर्द मौसम, गेहूं के लिए संजीवनी लेकिन अन्य फसलों में बढ़ा सकता है रोग

नगर निगम हेरिटेज में आने वाले मंडलों में बनाए गए प्रभारी के नाम इस तरह हैं...

जवाहर नगर में पंकज जोशी, आदर्श नगर में जितेंद्र श्रीमाली, सूरजपोल में विमल कुमावत, गालव नगर में हरिहर पारीक, जोहरी बाजार में निर्मल नाहटा, किशनपोल में डिंपल नरेड़ी, चांदपोल में मुकेश पारीक, शास्त्री नगर में दिनेश अमरीश, पुंडरीक में महेंद्र सिंह शेखावत, जल महल में पंकज मीणा, बनी पार्क में कुलवंत सिंह, शांति नगर में मोहन मोरवाल, सिविल लाइंस में विमल कटियार, श्याम नगर में विमल अग्रवाल, आमेर में शंकर यादव को इन चुनावों के लिए प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें-सिरोही : 12 पंचायतों में 68.33 प्रतिशत रहा मतदान, रिजल्ट जानें...

इसी तरह नगर निगम ग्रेटर में आने वाले मंडलों में बनाए गए प्रभारी के नाम इस प्रकार हैं...

राजापार्क में मनोज शर्मा, महेश नगर में लक्ष्मीकांत पारीक, मालवीय नगर में नरेश शर्मा, मुरलीपुरा में अखिल शुक्ला, नांगल में अजय धानधिया, खातीपुरा में राजेश टिक्कीवाल, विद्याधर नगर में अजय पारीक, भवानी निकेतन में विजेंद्र व्यास, करणी विहार में कुलदीप मिश्रा, वैशाली नगर में अटल शर्मा, गोकुलपुरा में गणेश मीणा, प्रताप नगर में जितेंद्र शर्मा, जगतपुरा में प्रकाश तिवारी, भांकरोटा में चंदीराम राधानी, सांगानेर में रमेश सैनी, रिद्धि सिद्धि में आनंद शर्मा, शोयपुर में वीरेंद्र शर्मा और मानसरोवर में मनोज भारद्वाज को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details