राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने की पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा - Rajasthan BJP News

भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव को देखते हुए जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर यह घोषणा की गई है.

Panchayati Raj Election,  Rajasthan News
भाजपा ने की पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा

By

Published : Oct 27, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:49 AM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव को देखते हुए जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर यह घोषणा की गई है. भाजपा ने 21 जिलों के लिए यह घोषणा की है...

  • जिला प्रभारी सह प्रभारी
  • अजमेर संजय शर्मा सतीश सरीन
  • बांसवाड़ा इंद्रमल सेठिया महेश शर्मा
  • बाड़मेर राजेंद्र गहलोत जोगाराम पटेल
  • भीलवाड़ा अनिता भदेल अजय धांधिया
  • बीकानेर सुरेंद्रपाल सिंह टीटी बलवीर लूथरा
  • बूंदी मानसिंह गुर्जर ऋषि बंसल
  • चित्तौड़गढ़ दामोदर अग्रवाल प्रेम सिंह बनवासा
  • चूरू कैलाश मेघवाल दिनेश धाबाई
  • डूंगरपुर ताराचंद जैन राजेंद्र पंचाल
  • हनुमानगढ़ भैराराम सियोल अविनाश जोशी
  • जैसलमेर महेंद्र बोहरा शैलाराम सहारण
  • जालोर पब्बाराम विश्नोई बृजेश शर्मा
  • झालावाड़ प्रभु लाल सैनी अनीता गुर्जर
  • झुंझुनू ओम सारस्वत रामहेत यादव
  • नागौर हरिराम रणवा ओपी महेद्रा
  • पाली बाबू सिंह राठौड़ पूनाराम चौधरी
  • प्रतापगढ़ चुन्नीलाल गरासिया गजपाल सिंह
  • राजसमंद मदन राठौड़ अशोक चंडालिया
  • सीकर रामचरण बोहरा महेंद्र यादव
  • टोंक वीरमदेव सिंह जैसास धर्मा डागुर
  • उदयपुर ओम पालीवाल जगसी राम कोली

बीजेपी विधायक दल की बैठक 31 को

राजस्थान विधानसभा के 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले सत्र के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक 31 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे बुलाई गई है. बैठक विधानसभा परिसर के ना पक्ष लॉबी में होगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन के भीतर भाजपा विधायकों की रणनीति को लेकर चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details