जयपुर.राजस्थान विधानसभा बजट सत्र (Rajasthan Assembly Budget Session) के पहले दिन की सदन में रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case 2021) मामले की सीबीआई जांच की मांग उठी. भाजपा और आरएलपी विधायकों ने सदन में अपने अपने तरीके से यह मांग रखी. आरएलपी विधायक तो राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में आ गए और सीबीआई जांच की मांग करने लगे. काफी देर तक वेल में खड़े रहने के बाद आरएलपी के तीनों विधायक वापस अपनी जगह पर जा कर बैठे.
विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि जब तक गहलोत सरकार यह जांच सीबीआई को नहीं देगी, आरएलपी सड़क और सदन में अपनी मांग को लेकर विरोध करते रहेंगे.
आरएलपी और बीजेपी ने सदन में किया विरोध यह भी पढ़ें- CM Gehlot On REET Paper Leak Case 2021 : विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं
नारायण बेनीवाल ने कहा कि इस परीक्षा में जिन बड़े लोगों के तार जुड़े हैं. उनकी जांच एसओजी के स्तर पर होना मुश्किल है. ऐसे में जब तक सीबीआई से इस प्रकरण की जांच नहीं होगी असली गुनहगार सामने नहीं आ पाएंगे. विधायक पुखराज गर्ग ने कहा की आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल लोकसभा में यह मामला उठा रहे हैं और हम आरएलपी विधायक राजस्थान विधानसभा में यह मामला उठाते रहेंगे और युवाओं की आवाज बनेंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget session 2022: अपनी मांगों को लेकर इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक
भाजपा विधायकों ने भी इस तरह उठाया मामलाःराजस्थान विधानसभा चुनाव पक्ष लॉबी में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग बुलंद करने की रणनीति बनी. सदन के भीतर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा के विधायकों ने हाथ में तख्तियां लेकर अपनी यह मांग राज्यपाल और सरकार के समक्ष भी रखी. भाजपा विधायकों का भी यही कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार इस प्रकरण की जांच सीबीआई को नहीं सकती तब तक भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.