राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के बजट पिटारे से भाजपा और आरएलपी विधायकों को है ये उम्मीदें....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश का आगामी बजट पेश करेंगे. भाजपा और आरएलपी से जुड़े विधायक आने वाले बजट से उम्मीद तो बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास कम ही है, कि ज्यादा कुछ घोषणा हो सके.

बजट से आस, Rajasthan Budget 2020
बजट से आस

By

Published : Feb 19, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश का आगामी बजट पेश करेंगे. आने वाले बजट से प्रदेश के हर आम और खास को काफी उम्मीदें है. विधायक भी मुख्यमंत्री गहलोत के बजट पिटारे से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए कुछ ना कुछ तो होगा की उम्मीद पाले हुए हैं.

बजट से आस

हालांकि, भाजपा और आरएलपी से जुड़े विधायक आने वाले बजट से उम्मीद तो बहुत कुछ कर रहे हैं. लेकिन उन्हें विश्वास कम ही है कि ज्यादा कुछ घोषणा हो सके. ईटीवी भारत ने भाजपा और आरएलपी के कुछ विधायकों से बात कर जानी कि उन्हें गहलोत सरकार के आगामी बजट से क्या उम्मीदें हैं.

केवल उम्मीद है विश्वास नहीं हैः सूर्यकांता व्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से ही आने वाली भाजपा की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के अनुसार जब मुख्यमंत्री ही उनके जिले से हैं तो उम्मीद काफी बढ़ जाती है.

पढ़ें-राजस्थान बजट 2020: गहलोत सरकार के बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी उम्मीदें

सूर्यकांता व्यास यह भी कहती हैं, कि पिछले बजट में भी कई घोषणाएं की गईं थीं, जो धरातल पर नहीं आई. ऐसे में हम चाहते हैं, कि जोधपुर के लिए विकास की कई घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में करें लेकिन केवल उम्मीद ही है, विश्वास नहीं है.

पिछले बजट घोषणा अधूरी नई बजट से क्या करें उम्मीदः अशोक लाहोटी

जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के अनुसार 'पूत के पांव' पालने में दिख जाते हैं. ऐसे में आने वाले बजट से कुछ ज्यादा उम्मीद हमें नहीं है. लाहोटी ने कहा, पिछले बजट की घोषणा भी अभी अधूरी है. उन्होंने कहा, कि नए बजट में सीएम गहलोत अपनी जादूगरी ही करेंगे. हालांकि होना तो यह चाहिए कि जो घोषणा करें वह साल भर में धरातल पर उतर जाए.

कुचेरा में महाविद्यालय और खींवसर में कृषि उपज मंडी की मांगः नारायण बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतंत्रिक पार्टी के खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल को भी आने वाले प्रदेश के बजट से काफी उम्मीदें हैं. बेनीवाल के अनुसार कुचेरा में महाविद्यालय की घोषणा की मांग काफी पुरानी है. साथ ही खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी की मांग भी उन्होंने की है.

पढ़ें-बजट स्यूं आस : राजस्थान बजट 2020 से करौली की महिलाओं को ये हैं उम्मीदें...

बेनीवाल ने कहा, कि प्रदेश में पेयजल की कई इलाकों में भारी किल्लत है. ऐसे में उसका समाधान भी सीएम गहलोत को अपने आगामी बजट में कुछ घोषणाएं करके करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details