जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश का आगामी बजट पेश करेंगे. आने वाले बजट से प्रदेश के हर आम और खास को काफी उम्मीदें है. विधायक भी मुख्यमंत्री गहलोत के बजट पिटारे से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए कुछ ना कुछ तो होगा की उम्मीद पाले हुए हैं.
हालांकि, भाजपा और आरएलपी से जुड़े विधायक आने वाले बजट से उम्मीद तो बहुत कुछ कर रहे हैं. लेकिन उन्हें विश्वास कम ही है कि ज्यादा कुछ घोषणा हो सके. ईटीवी भारत ने भाजपा और आरएलपी के कुछ विधायकों से बात कर जानी कि उन्हें गहलोत सरकार के आगामी बजट से क्या उम्मीदें हैं.
केवल उम्मीद है विश्वास नहीं हैः सूर्यकांता व्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से ही आने वाली भाजपा की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के अनुसार जब मुख्यमंत्री ही उनके जिले से हैं तो उम्मीद काफी बढ़ जाती है.
पढ़ें-राजस्थान बजट 2020: गहलोत सरकार के बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी उम्मीदें
सूर्यकांता व्यास यह भी कहती हैं, कि पिछले बजट में भी कई घोषणाएं की गईं थीं, जो धरातल पर नहीं आई. ऐसे में हम चाहते हैं, कि जोधपुर के लिए विकास की कई घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में करें लेकिन केवल उम्मीद ही है, विश्वास नहीं है.