राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप - सचिन पायलट

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी दौरान रविवार को BJP और RLP के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाली प्रदेश सरकार ही यह काम कर रही है.

BJP and RLP leaders meeting, राजस्थान में राज्यसभा चुनाव
BJP और RLP के नेताओं की बैठक आयोजित

By

Published : Jun 14, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 2:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी और आरएलपी के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास पर हुई इस बैठक में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अहम नेता मौजूद रहें. बैठक में आरएलपी ने मौजूदा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का एलान भी किया.

BJP और RLP के नेताओं की बैठक

'हॉर्स ट्रेडिंग तो कांग्रेस कर रही'

बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा अपने घर की कलह छुपाने के लिए मुख्यमंत्री भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. पूनिया ने कहा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और गहलोत के बीच चल रही अनबन जग जाहिर है. जो आरोप गहलोत लगाते हैं, उसका प्रमाण कभी नहीं देते.

यह भी पढ़ें.हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा- RLP विधायकों को दिया जा रहा प्रलोभन, मेरे फोन कॉल्स भी टैप करा रही सरकार

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के भीतर हो रही उठापठक साफ तौर पर दिखती है. जब उन्हीं के विधायकों के कैंप में मंत्री रमेश मीणा और विधायक रामनारायण मीणा सहित कई विधायक शामिल नहीं होते हैं. राठौड़ ने यह भी कहा कि कैंप में शामिल कई निर्दलीय विधायकों की पीड़ा भी अब सामने आने लगी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कैंप के अंदर की चीजें बाहर आती ही है.

कुछ निर्दलीयों को भी जोड़ने की करेंगे कोशिश: बेनीवाल

वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी को लेकर जो अफवाह है, गहलोत सरकार ने उड़ाई है. वे उसका खंडन करते हैं और आरएलपी का पूरा समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को रहेगा. वहीं हनुमान बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि ना केवल बीजेपी और आरएलपी बल्कि कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों को भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए जोड़े जाने की कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ें.राज्यसभा चुनाव बाड़ेबंदीः गुजरात कांग्रेस के 30 विधायक आबूरोड के रिसॉर्ट में ठहरे, भाजपा पर लगाए ये आरोप

बैठक करीब 1 घंटे चली और इस दौरान कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों को लेकर भी चर्चा हुई. जो प्रदेश सरकार की कार्यशैली से नाराज हैं. संभवत ये विधायक भी भाजपा और आरएलपी के नेता संपर्क में हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details