राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो दशक में कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 4 बाहरी नेताओं को बनाया राज्यसभा सांसद...इस बार कांग्रेस बनाएगी बढ़त

राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस की ओर से घोषित तीनों प्रत्याशी राजस्थान से बाहर के हैं. इसके बाद से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो चुके हैं. पिछले दो दशक की राजनीति देखें तो कांग्रेस ने तीन तो भाजपा ने 4 बाहरी नेताओं को राज्यसभा सांसद (congress and Bjp outside candidates in Rajyasabha election) बनाकर राजस्थान से भेजा है.

congress and Bjp outside candidates in Rajyasabha election
राज्यसभा में बाहरी नेता

By

Published : May 30, 2022, 7:36 PM IST

Updated : May 30, 2022, 9:55 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के लिए रणदीप सुरजेवाला ,प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक के रूप में तीनों प्रत्याशी बाहरी उतार दिए हैं. उसके बाद एक नया विवाद प्रदेश में शुरू हो गया है कि क्या राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में ऐसे नेताओं का टोटा पड़ गया है, जो उच्च सदन राज्यसभा में जा सकें. पिछले दो दशक की तुलना की जाए तो कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 तक केवल एक आनंद शर्मा को राज्यसभा सांसद बनाया था.

हालांकि 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और 2020 में कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को राज्यसभा का टिकट देकर कांग्रेस ने यह संख्या तीन कर ली. वही भाजपा की बात करें तो दो दशक में भाजपा की ओर से 5 बाहरी नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाया गया. जिनमें राम जेठमलानी, नजमा हेप्तुल्ला ,विजय गोयल, वेंकैया नायडू और केजे अलफोंस शामिल हैं. ऐसे में अब तक तो भाजपा ने कांग्रेस की तुलना में पिछले दो दशक में 2 ज्यादा बाहरी नेताओं को राज्यसभा (congress and Bjp outside candidates in Rajyasabha election) सांसद बनाया है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने तीन बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है और अगर वह तीनों जीत जाते हैं तो कांग्रेस के बाहरी राज्यसभा सांसदों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी.

राज्यसभा में बाहरी नेता

पढ़ें.Rajasthan Rajyasabha Election : पांचवां उम्मीदवार उतारने की स्थिति में कांग्रेस में हो सकता है भीतरघात

18 साल में 1 बाहरी था, इस कार्यकाल में बढ़कर हो जाएगी 6: कांग्रेस पार्टी ने पिछले 18 साल में केवल एक बाहरी नेता आनंद शर्मा को राज्यसभा का सांसद बनाया था, लेकिन गहलोत के इस कार्यकाल में यह संख्या बढ़कर छह होने जा रही है. जिनमें से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल तो राज्यसभा सांसद बन चुके हैं. बाकी बचे 3 बाहरी नेताओं के रूप में रणदीप सुरजेवाला प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को प्रत्याशी बनाया जा चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो 10 जून को कांग्रेस के बाहरी राज्यसभा सांसदों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी.

साल 2000 से अब तक कांग्रेस के राज्यसभा सांसद

  • आरपी गोयनका
  • जमना देवी
  • मूलचंद मीणा
  • नटवर सिंह
  • प्रभा ठाकुर
  • अबरार अहमद
  • संतोष बगडोदीया
  • अभिषेक मनु सिंघवी
  • प्रभा ठाकुर
  • नरेन्द्र बुडानिया
  • नरेन्द्र बुडानिया
  • अश्क अली टांक
  • आनंद शर्मा
  • अभिषेक मनु सिंघवी
  • नरेन्द्र बुडानिया
  • मनमोहन सिंह
  • नीरज डांगी
  • केसी वेणुगोपाल

राजस्थान से बाहरी सांसद

  • आनन्द शर्मा
  • मनमोहन सिंह
  • केसी वेणुगोपाल
  • वर्तमान तीन प्रत्याशी बाहरी
  • प्रमोद तिवारी
  • रणदीप सुरजेवाला
  • मुकुल वासनिक

साल 2000 से अब तक भाजपा के राज्यसभा सांसद

  • जसवंत सिंह
  • ज्ञान प्रकाश पिलानिया
  • नजमा हेपतुल्ला
  • रामदास अग्रवाल
  • कृष्ण लाल वाल्मीकि
  • ज्ञान प्रकाश पिलानिया
  • ओम माथुर
  • विजेंद्र पाल सिंह
  • राम जेठमलानी
  • भूपेंद्र यादव
  • नारायण लाल पंचारिया
  • विजय गोयल
  • रामनारायण डूडी
  • वेंकैया नायडू
  • रामकुमार वर्मा
  • ओम माथुर
  • हर्षवर्धन सिंह
  • केजे अल्फांस
  • मदन लाल सैनी
  • भूपेंद्र यादव
  • किरोड़ी लाल मीणा
  • राजेंद्र गहलोत

20 साल में भाजपा के बाहरी राज्यसभा सांसद

  • विजय गोयल
  • वैंकेया नायडू
  • केजे अल्फोंन्स
  • राम जेठमलानी
  • नजमा हेपतुल्ला

राम जेठमलानी बने निर्दलीय ओर नॉमिनेटेड राज्यसभा सांसद

  • राम जेठमलानी 2000 निर्दलीय
  • राम जेठमलानी 2006 नॉमिनेटेड
Last Updated : May 30, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details