जयपुर.प्रदेश में बढ़ते अपराध शहरी सरकार के चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहने वाला है. गली मोहल्ले के चुनाव में भाजपा बढ़ते अपराध को सियासी मुद्दा बनाएगी, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. जयपुर में शनिवार को दो स्थानों पर हुई लूट के बाद भाजपा नेता प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा यूपी के हाथरस की घटना पर भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हैं.
प्रदेश में 6 नगर निगमों में चुनाव होने हैं और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की मानें तो प्रदेश सरकार ने इतने विकास के कार्य करवाए हैं, जिनकी बदौलत इन चुनाव में जीत कांग्रेस की तय है. वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी के अनुसार राजधानी जयपुर में ही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो बंदूक की नोक पर लूट कर रहे हैं. बगड़ी ने कि कहा मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री का जिम्मा संभाले हुए हैं, लेकिन अपराध को रोकने में नाकाम रहे हैं. बगड़ी की मानें तो अब बढ़ते अपराध का यही मुद्दा चुनाव में भी उठाया जाएगा.