राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते अक्टूबर में निकाय चुनाव करवाने में भाजपा भी सहमत नहीं... - राजस्थान निकाय चुनाव

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने निगम चुनाव को लेकर कहा है कि मौजूदा सरकार महामारी के दौर में चुनाव के लिए तैयार है, ऐसा नहीं लग रहा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए मतदान के वक्त जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, जिसके परिणाम 4-5 दिनों बाद दिखेंगे.

Ramlal Sharma's statement, BJP on body elections
कोरोना के चलते अक्टूबर में निकाय चुनाव करवाने में भाजपा भी सहमत नहीं

By

Published : Sep 29, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के दौरान भाजपा भी नहीं चाहती कि प्रदेश में नवसृजित 6 नगर निगम में 30 अक्टूबर तक चुनाव हों. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा का बयान इसी ओर इशारा करता है. शर्मा के अनुसार पंचायती राज चुनाव भी सरकार ने करवाए, लेकिन उसमें खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हुई. उसके परिणाम 4 से 5 दिन बाद ही पता चलेंगे कि इससे ग्रामीण इलाकों में कितना संक्रमण फैलेगा.

कोरोना के चलते अक्टूबर में निकाय चुनाव करवाने में भाजपा भी सहमत नहीं

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए शर्मा से जब हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को खारिज करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पंचायत राज चुनाव के मतदान के दौरान जिस प्रकार की तस्वीरें सामने आई, उसके बाद तो नहीं लगता कि प्रदेश सरकार मौजूदा महामारी के दौर में इसके लिए तैयार होगी. शर्मा के अनुसार ग्रामीण इलाकों में हुए मतदान के दौरान जिस प्रकार मतदाताओं की कतारें देखी गईं और सोशल डिस्टेंसिंग की भावना हुई उसके परिणाम चार-पांच दिन में सामने आ जाएंगे.

पढ़ें-सरकार का प्रार्थना पत्र खारिज, 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में 6 नवसृजित नगर निगम में आगामी 31 मार्च तक चुनाव करवाने की छूट मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया. वहीं, आयोग ने भी 15 नवंबर तक चुनाव कराने की छूट मांगी थी, लेकिन वो नहीं मिल पाई. अब सरकार को 31 अक्टूबर तक यह चुनाव कराने हैं. इनमें जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम में चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details