जयपुर.पाठ्यक्रम को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को साफ चेताया है कि अगर वह अपनी विचारधारा के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव करती है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जिनपर ना केवल राजस्थान या हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी शोध किया जा रहा है. उनके विचारों पर काम किया जा रहा है. अगर उसमें कुछ संशोधन करती है तो बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
पंडित दीनदयाल को लेकर बीजेपी हुई आक्रामक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस में कोई थिंकर ही पैदा नहीं हुआ इसलिए वह विचारधारा को क्या समझेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार देश-विदेश में प्रचलित हैं. वैज्ञानिक भी शोध कर रहे हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति के चलते अगर उपाध्याय जी के पाठ्यक्रम में कांट छांट करती है उसके लिए बीजेपी सड़कों पर उतरेगी.
हालांकि अभी यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि कांग्रेस द्वारा पाठ्यक्रमों में जो संशोधन किया गया है उसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लेकर भी कोई संशोधन है या नहीं. लेकिन पाठ्यक्रम में बदलाव के चर्चाओं के बीच भाजपा पहले से ही हमलावर हो गई है. उधर बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने भी कहा कि शिक्षा मंत्री बहुत बुद्धिमान आए हैं, जो महाराणा प्रताप और पद्मावती में ही नहीं बल्कि बहुत बहुत सी चीजों में काट छांट कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कहते हैं कि वीर सावरकर वीर नहीं थे वह अंग्रेजों के सामने घुटने टेकने वाले कायर थे. यह कांग्रेस की बौखलाहट है जो इस तरह से पाठ्यक्रम में काट छांट कर रहे हैं. जबकि पाठ्यक्रम में कांट-छांट करने से इतिहास नहीं बदलेगा. इतिहास बहुत लंबे शोध के बाद लिखा जाता है. पाठ्यक्रम को शुद्धिकरण कर के बच्चों को पढ़ाना चाहिए ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके, ना की अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह से दुवेश की तरह पाठ्यक्रम में बदलाव करना चाहिए.