जयपुर.प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण अधिकतर वैक्सीनेशन कैंप ठप पड़े हैं. लेकिन, वैक्सीनेशन में भेदभाव का आरोप भी लग रहा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने ऐसा ही आरोप प्रदेश की गहलोत सरकार पर लगाया है.
रामलाल शर्मा ने लगाया भेदभाव का आरोप पढ़ें- कोरोना को हल्के में न लें...गर्भवती डॉक्टर के सांस थमने से पहले दिए संदेश को CM गहलोत ने किया शेयर
रामलाल शर्मा ने युवाओं के साथ वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में हो रहे भेदभाव पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हालात ऐसा बन गया है कि लोगों को समय पर वैक्सीन भी नहीं मिल रही और इलाज भी नहीं मिल रहा. राजस्थान के अंदर प्रशासनिक तंत्र भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रहा है.
शर्मा ने कहा कि जिन युवाओं ने समय रहते अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करवाया और रजिस्ट्रेशन के बाद जब वह आवंटित किए गए केंद्र पर वैक्सीन के लिए जाते हैं तो उनके लिए वैक्सीन नहीं होती है. वहीं, बिना रजिस्ट्रेशन करवाए व्यक्ति अपने प्रशासनिक और राजनीतिक प्रभाव के उपयोग से वैक्सीनेशन घर पर ही लगवा रहे हैं.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर इस तरीके से सेंटरों पर जो भेदभाव किया जा रहा है, उनकी राज्य सरकार (Gehlot Government) जांच करवाएं. उन्होंने गहलोत सरकार से दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.