जयपुर.भाजपा नेइसी मामले में संबंधित चुनाव अधिकारी की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई है. इन चुनाव में धांधली के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया.
चाकसू पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के संगठन प्रभारी राजेश गुर्जर ने बताया कि 16 अगस्त को 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय था, लेकिन शाम 5 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास न तो कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सौंपी और न सिंबल.
चुनाव अधिकारी पर भाजपा का आरोप.... भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चुनाव अधिकारी से कांग्रेस प्रत्याशी जिनके सिंबल जमा कर दिए गए हैं, उनके नाम की सूची चस्पा करने की मांग की. लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ऐसा कोई नियम न होने की बात कहकर उनकी मांग को दरकिनार कर दिया.
पढ़ें :भंवरी प्रकरण : मलखान सिंह विश्नोई की जमानत मंजूर, उच्च न्यायालय से जमानत स्वीकार
भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के दबाव में नियमों को तोड़ा गया है. इस मामले में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर चाकसू पंचायत समिति में अंतिम समय के बाद जमा कराए गए सिंबल और प्रत्याशियों के नाम खारिज करने की मांग की है.