राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने मंत्री खाचरियावास पर लगाया केंद्र सरकार की योजनाओं को अवरुद्ध करने का आरोप - राजस्थान की खबर

भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है. इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने यह आरोप परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पर लगाया है.

big allegation on gehlot government
भाजपा का बड़ा आरोप

By

Published : Jan 28, 2021, 7:38 PM IST

जयपुर. चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत थड़ी, ठेले वालों और घर में काम करने वाली महिलाओं को 10,000 रुपए तक के ऋण देने का प्रावधान है, जिसकी नोडल एजेंसी नगर निगम है. हैरिटेज नगर निगम की तरफ से पार्षदों के सहयोग से कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें आज गुरुवार को वार्ड 54 का कैंप तय था, जिसे अंतिम समय में मंत्री खाचरियावास के निर्देश पर हैरिटेज नगर निगम ने रद्द कर दिया.

पढ़ें :श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा व आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार

चतुर्वेदी ने कहा कि एक तरफ तो कोरोना काल में राज्य सरकार ने थड़ी, ठेले, घरों में काम करने वाली महिलाओं व दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए कुछ भी नहीं किया, वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इस वर्ग के लिए 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान कर प्रति व्यक्ति 10,000 रुपए बांटने की घोषणा की गई तो उसमें राज्य सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रोड़े अटकाने का काम करके गरीबों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं.

सिविल लाइंस के पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पहले राज्य सरकार ने केंद्र की जन हितैषी योजनाओं आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि इत्यादि को रोकने और विलंबित करने का प्रयास किया. मंत्री खाचरियावास गरीबों को राहत देने वाली योजनाओं को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details