जयपुर.बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए गए. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा. बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्विटर पर #कब_होगा_न्याय के रूप में मुहिम चलाई गई. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों व कार्यकर्ता जुड़े.
सुबह 9 बजे शुरू हुआ अभियान राजस्थान पर ट्विटर पर कई घंटों तक पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा. वहीं नेशनल स्तर पर टॉप-10 ट्रेंड पर रहा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के नेता उपनेता राजेंद्र राठौड़, सांसद और विधायक सहित प्रदेश से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर इसके जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. खास तौर पर प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए बिल, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती, बिगड़ती हुई कानून रिश्ता और कोरोना का हाल में कुप्रबंधन आदि के मामलों में प्रदेश सरकार को घेरा.