जयपुर. बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान (Twenty Point Program Implementation Committee) ने विधिवत रूप से पदभार संभाल (Bisuka Vice President took Charge) लिया है. पदभार संभालने से पहले सचिवालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पदभार संभालने के साथ ही डॉ चंद्रभान ने कहा कि गरीबी बेरोजगारी दूर करना बीस सूत्री कार्यक्रम का लक्ष्य है.
बीसूका उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार यह सही है कि कार्यक्रम में जो गति होनी चाहिए वो नहीं है. इस लक्ष्य को गति देने की कोशिश होगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे इसलिए ही यह जिम्मेदारी दी है. डॉ चंद्रभान ने कहा कि केंद्र से सहयोग मिलना चाहिए वो भी नहीं मिल रहा है. केंद्र इस कार्यक्रम में दिलचस्पी कम ले रहा है.
डॉ चन्द्रभान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम (Bisuka Vice President Dr. Chandrabhan took Charge) का लक्ष्य सभी विभागों की योजनाओं को जरूरतमंदों तक लेकर जाना है. जितना भी समय बचा है इसमें शहरी और ग्रामीण गरीबों की समस्याओं के निदान के साथ ही सरकारी योजनाओं का आम जनता तक लाभ किस तरह पहुंचाए यह सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. सूत्रीय कार्यक्रम जो आयोजन विभाग में आता है उसे गति देने के लिए अधिकारियों और विभागों के साथ समन्वय करेंगे. मुख्यमंत्री का जो निर्देश है उसके अनुसार हम इसको प्रभावशाली बनाएंगे.
पढ़ें- वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष रामसिंह राव ने संभाला पदभार, कहा- युवाओं को इस परंपरा से जोड़ने के लिए करेंगे विशेष प्रयास
डॉ चंद्रभान ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दिक्कत हो रही है कि जितना अच्छा काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. कार्य को बेहतर बनाने के लिए ही तो मेरी नियुक्ति हुई है. इसलिए मैं इस काम को करूंगा. अभी तक स्टेट लेवल की कमेटी भी पूरी तरह से नहीं बनी है. जिले के स्तर पर भी कमेटियां अधूरी हैं. हम कार्यक्रम तैयार करेंगे और कैलेंडर बनाएंगे, जिससे कमेटियों का गठन भी जल्द हो जाए. साथ ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम को और ज्यादा प्रभावी बनाएंगे.
सीएम के सामने हम प्रस्ताव रखेंगे :डॉ चंद्रभान ने कहा कि हमारे प्रभारी मंत्री हैं, जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारी हैं सबसे राय मशविरा करेंगे. जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने प्रस्ताव रखेंगे. ऐसा करके जिले के स्तर पर भी और राज्य के स्तर पर भी कमेटी का गठन करेंगे. उसके बाद में अच्छे तरीके से और प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग कर सकेंगे. दौरे का कार्यक्रम भी बनाएंगे और सभी जिले में भी जाएंगे, उपखंड स्तर पर भी जाएंगे और निचले स्तर पर भी जाकर दौरे करेंगे, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिले और राहत मिले.
समय कम काम ज्यादा :चंद्रभान ने कहा कि ग्रामीण विकास से भी यह काम जुड़ा हुआ है और शहर की कच्ची बस्ती और आम लोगों से 20 सूत्रीय कार्यक्रम जुड़ा हुआ है. जो भी समय है बचा हुआ उसमें इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से लागू करेंगे. हम जब दो, चार, छह महीने बाद मिलेंगे तो आप महसूस करेंगे कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम बहुत अच्छी तरीके से लागू हो रहा है और जिसके लिए एक कार्यक्रम बना है और लाभ मिल रहा है.
केंद्र कम रुचि ले रहा है :चंद्रभान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में केंद्र सरकार रुचि नहीं ले रही है. राजस्थान में अच्छे तरीके से काम होता है लेकिन केंद्र सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है. केंद्र रैंक देता है राज्यों को, लेकिन 2017 से 2018 के बाद रैंकिंग नहीं हुई.