राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर शहर की चारदीवारी सहित अन्य इलाकों में अधिक प्रेशर से होगी जलापूर्ति, 8 लाख आबादी को मिलेगा लाभ - जयपुर बीसलपुर पेयजल परियोजना

जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र एवं टेल एण्ड के क्षेत्रों में बीसलपुर परियोजना से अधिक प्रेश से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना की सेन्ट्रल ट्रांसफर मैन पाइप लाइन के पुनर्गठन कार्यों त्रpipeline renovation approved) के लिए 69 करोड़ 58 लाख रुपए की निविदा को मंजूर की गई है.

Bisalpur water supply with high pressure in Jaipur, pipeline renovation approved
जयपुर शहर की चारदीवारी सहित अन्य इलाकों में अधिक प्रेशर से होगी जलापूर्ति, 8 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ

By

Published : Sep 23, 2022, 6:34 PM IST

जयपुर.जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र एवं टेल एण्ड के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण जल्द होगा. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, ब्रह्मपुरी एवं न्यू फिल्टर हाउस जैसे टेल एण्ड के क्षेत्रों में अधिक दबाव से बीसलपुर के पानी की आपूर्ति भी हो सकेगी. साथ ही रामनिवास बाग पम्पिंग स्टेशन पर लोड भी कम होगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना (Jaipur Bisalpur drinking water project) की सेन्ट्रल ट्रांसफर मैन पाइप लाइन के पुनर्गठन कार्यों के लिए 69 करोड़ 58 लाख रुपए की निविदा को मंजूरी दी है. योजना के कार्यादेश इसी माह जारी कर एक वर्ष में काम पूरे किए जाएंगे.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई. इसके अलावा जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने करीब 28 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजनाओं की निविदाओं को भी स्वीकृति दी है.

पढ़ें:जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति, टैंकरों से प्रतिदिन सप्लाई होगा 3 लाख लीटर पानी

जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना पुनर्गठन कार्यों के तहत 11 मिलियन लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय भूजल विभाग के झालाना कैम्पस में प्रस्तावित है. ओटीएस चैराहे से ट्रांसपोर्ट नगर ट्रक स्टेण्ड हैडवर्क्स, ब्रह्मपुरी हैडवर्क्स को फीड करते हुए न्यू फिल्टर प्लांट जयपुर-दिल्ली बाईपास रोड तक करीब 18 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इस योजना से जयपुर-दिल्ली बाईपास, ट्रांसपोर्ट नगर, बासबदनपुरा, ईदगाह क्षेत्र, कर्बला, ब्रह्मपुरी, गुर्जरघाटी, कागदीवाडा, जयसिंहपुरा खोर एवं आमेर आदि क्षेत्रों में वर्ष 2051 तक की मांग को ध्यान में रखते हुए करीब 8 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा.

परकोटे के अंदर जल संग्रहण के लिए अभी स्वच्छ जलाशय की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण विभिन्न जोन में सीधे रामनिवास बाग से ही पेयजल आपूर्ति बूस्ट की जाती है. इससे कई बार हीदा की मोरी, बासबदनपुरा तथा जयपुर-दिल्ली बाईपास के आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति के समय उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. पुनर्गठन कार्यों से इस परेशानी से निजात मिलेगी.

पढ़ें:राजस्थान के सभी जिलों में पेयजल जांच प्रयोगशालाओं को मिला 'एनएबीएल एक्रीडिशन'

बैठक में 16 करोड़ 83 लाख रुपए की लक्ष्मण डूंगरी क्षेत्र की पेयजल योजना की निविदा स्वीकृत की गई. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शामिल इस पेयजल योजना के तहत उच्च जलाशय निर्माण, पुरानी पाइप लाइन बदलने एवं आवश्यकतानुसार नई पाइप लाइन डालने के कार्य होंगे. इससे करीब 70 हजार की आबादी को पर्याप्त दबाव से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी.

पढ़ें:प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पेयजल आपूर्ति पर निगरानी के निर्देश

जयपुर की भट्टा बस्ती कब्रिस्तान क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5 करोड़ 79 लाख रूपए की निविदा को भी मंजूरी मिली. इसमें 20 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय, पाइप लाइन बदलने एवं नई पाइप लाइन बिछाने जैसे कार्य होंगे और 30 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। उद्योग नगर, झोटवाड़ा में भी 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन कार्यों के लिए 5 करोड़ 96 लाख रूपए की निविदा को स्वीकृति दी गई। इससे भी 25-30 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details