जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को जयपुर से शारजाह की एयर अरेबिया फ्लाइट G9- 436 ने डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भरी. उड़ान में देरी फ्लाइट के विंग से एक पक्षी टकराने से हुई.
Air Arabia की फ्लाइट से टकराया पक्षी दरअसल, रविवार सुबह जब शारजाह से अरेबिया की फ्लाइट जयपुर पहुंची तो उस समय फ्लाइट के विंग से एक पक्षी टकरा गया. वह पक्षी फ्लाइट के लैंडिंग के समय टकराया था. हालांकि फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया था.
पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: मंडावा और खींवसर सीट पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, देखिए किसे मिला टिकट
बता दें कि यह फ्लाइट सुबह शारजाह से जयपुर पहुंचती है, जिसके बाद यही दोबारा जयपुर से शारजाह के लिए जाती है. ऐसे में बड़ी हिट के हो जाने की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन ने टेक्नीशियन टीम को बुलाकर प्लेन की दोबारा से जांच करवाई. जिसमें करीब डेढ़ घंटे का समय भी लगा. ऐसे में जयपुर से दोबारा शारजाह जाने वाली फ्लाइट को करीब डेढ़ घंटे का अधिक समय लगा है.
इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के समय पक्षी टकराने की सूचना आती है. जिसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी करवाया जाता है.