राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मरीजों को संक्रमण बांटने की तैयारी कर रहा सवाई मानसिंह अस्पताल - मेडिकल बायो वेस्ट यार्ड

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन, अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल बायो वेस्ट यार्ड को शिफ्ट करने की तैयारी में हैं. प्रशासन इस यार्ड को और कही नहीं बल्कि इमरजेंसी वार्ड के सामने शिफ्ट करने वाला है. जिसके कारण लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.

जयपुर की खबर, Sawai Mansingh Hospital
बायो वेस्ट यार्ड से फैलेगा संक्रमण

By

Published : Feb 3, 2020, 7:29 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को संक्रमण बांटने की तैयारी कर ली है. दरअसल, अस्पताल प्रशासन ने एक ऐसा फरमान निकाला है जिसके बाद अस्पताल में आने मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है. एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल बायो वेस्ट यार्ड एक ऐसे स्थान पर स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली है जहां हर दिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं.

वहीं, एक ओर प्रदेश की सरकार प्रदेश के लोगों को निरोगी बनाने का सपना देख रही है तो वहीं दूसरी ओर सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ऐसे फैसलों को अंजाम दे रहा है जिसके कारण लोगों को संक्रमण फैलेगा.

बायो वेस्ट यार्ड से फैलेगा संक्रमण

बता दें कि अस्पताल के मुर्दाघर के पास बने मेडिकल बायोवेस्ट यार्ड को अस्पताल प्रशासन स्थानांतरित कर रहा है और सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी के पास इसको स्थानांतरित करने की तैयारी भी कर रहा है. ऐसे में इमरजेंसी में आने वाले हजारों मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है.

पढ़ें- कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन

यही नहीं बायो वेस्ट के लिए प्रस्तावित नई जगह के पास गर्ल्स हॉस्टल, राम मंदिर और लोगों के बैठने के लिए पार्क भी बना हुआ है. हालांकि सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन की ओर से लिए गए इस आनन-फानन भरे फैसले की जानकारी जबचिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया को मिली तो उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए और मामले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details