जयपुर. राजधानी जयपुर में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आती रहती है. इस बार बदमाशों ने एक जस्टिस की मां को अपना निशाना बनाया है और उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो गए.
जज की मां के गले से चेन तोड़कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश घटना गांधीनगर न्यायशिखा अपार्टमेंट शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में माने जाने वाले इलाके की है. यहां पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लेकर सभी जजों के निवास हैं. गांधीनगर न्यायशिखा अपार्टमेंट के बाहर बदमाशों ने जस्टिस की मां के गले से चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: कोटा हाई अलर्ट पर : खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, सभी गेट खोले....
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले बदमाशों को पकड़ा जा सके. बढ़ती चैन स्नैचिंग की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है. अगर जजों के परिवारजनों के साथ ही इस तरह की वारदातें हो रही है तो आमजन का क्या हाल होगा. शहर की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाने वाली जहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है, उस जगह पर इस तरह की वारदात होना कोई मामूली बात नहीं है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.