राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bike Thieves Arrested : रेलवे स्टेशन के पास खड़े वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद - bike theft near Jaipur railway station

जयपुर के रेलवे स्टेशन के आस-पास वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया (Bike thieves arrested in Jaipur) है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक बरामद की गई हैं. इन वाहनों की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है.

Bike thieves arrested in Jaipur, 15 stolen bikes recovered
रेलवे स्टेशन के पास खड़े वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

By

Published : Jul 18, 2022, 7:38 PM IST

जयपुर.जयपुर जीआरपी पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे स्टेशन के आसपास खड़े वाहनों को चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 बाइक बरामद की (15 stolen bikes recovered) है. सोमवार को जीआरपी पुलिस ने आरोपी नागौर निवासी सुरेश प्रजापत और महावीर नायक को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी जयपुर थाना अधिकारी फूलचंद के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आसपास काफी वाहन चोरी की वारदातें हो रही थीं. बीते दिनों रेलवे स्टेशन के आसपास से वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हुए थे. पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर से सूचनाएं एकत्रित कीं. पुलिस की टीम ने संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले.

पढ़ें:अलवर में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाएं...पुलिस ने कहा लोगों की लापरवाही के चलते बढ़ रही चोरियां

जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने राजधानी में 2 संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ की, तो दोनों ने वाहन चोरी की वारदातें करना कबूल किया. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई हैं. आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई चोरी की मोटरसाइकिलों की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी रेलवे स्टेशन के आसपास खड़े वाहनों के हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते (bike theft near Jaipur railway station) थे. चोरी के वाहनों को ओने-पौने दामों पर बेच देते थे. एक मोटरसाइकिल को 5 से 10 हजार रुपए में बेचते थे.

पढ़ें:वाहन चोरी के मामले में 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार, 21 मोटरसाइकिल बरामद

बता दें कि लोग कई बार रेल में सफर करने या अन्य काम के लिए अपनी बाइक को स्टेशन के आसपास खड़ी कर देते हैं. ऐसे में चोर उन वाहनों को चोरी कर फरार हो जाते थे. कई वाहनों के टायर में भी लॉक लगा होता था. ऐसे वाहनों का लॉक तोड़ने में ज्यादा समय लगने की वजह से चोरों ने चोरी नहीं करते थे. केवल हैंडल लॉक लगे वाहनों का लॉक तोड़कर उन्हें चोरी करके फरार हो जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details