जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में 18 मार्च को पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट में एक बाइक जब्त की गई. बता दें कि कांस्टेबल पवन कुमार की तरफ से बाइक जब्त करने के बाद उसे बजाज नगर थाने के बाहर पार्किंग में खड़ा कर दिया गया. और कागजी कार्रवाई करने के लिए वह थाने के अंदर आ गया.
जिसपर आधे घंटे बाद जब थाने के संतरी की ओर से पुलिस ने जब कार्रवाई कर जब्त किए गए वाहनों की गिनती की गई तो एक बाइक कम मिली. वहीं, पार्किंग में से बाइक गायब होने की सूचना संतरी ने कांस्टेबल पवन कुमार को दी. इस पर जब पुलिस की ओर से थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ही गई तो उसमें एक युवक बाइक चुरा कर ले जाता हुआ नजर आया.
युवक ने वही बाइक चुराई, जिसे आधे घंटे पहले नाकाबंदी के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया गया था. जिसपर कांस्टेबल ने बाजार नगर थाने में थाने के बाहर से पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया.
पढ़ें:मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. आखिरकार पुलिस ने शनिवार देर रात सफलता प्राप्त करते हुए गणेश प्रजापत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुई बाइक बरामद की. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.