जयपुर.राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक वाहन चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए लूट और चोरी में लिप्त बदमाशों को चिन्हित कर तलाश करके उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने मामले में सद्दाम उर्फ रमजान, अभिषेक धानका, संजू शर्मा और नीरज धानका को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बंबाला पुलिया के पास बसराम की रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद 18 जुलाई को मोहम्मद आसिफ की कोहिनूर सिनेमा के पास से अज्ञात लोगों द्वारा हीरो हौंडा मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ और 20 जुलाई को आरोपी सद्दाम और अभिषेक को सवाई माधोपुर पुलिया के पास से चोरी की रॉयल इनफील्ड बाइक समेत गिरफ्तार किया गया.