जयपुर.राजधानी में रविवार सुबह एक बार फिर से बदमाशों ने कानून व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए सरेराह बाइक पर हथियार लहरा कर दहशत फैलाई. इसके साथ ही बदमाशों ने कुछ लोगों पर पिस्तौल तान कर उन्हें डराने का प्रयास भी किया. बदमाशों की सूचना देने के लिए जब कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 नंबर पर फोन लगाया तो आधे घंटे तक फोन ही नहीं मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना शुरू किया है.
राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में 200 फीट बाईपास पर रविवार सुबह बुलेट बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हथियार लहराकर लोगों को डराने का काम किया. श्याम नगर की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने 200 फीट बाईपास चौराहे पर थड़ी-ठेले वाले और मजदूरों पर पिस्तौल तान कर धमकाया. इस दौरान चौखूंटी पर बैठे हुए मजदूरों अन्य लोगों में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया.