राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मचाया आतंक, दो हिरासत में - बाइक सवार बदमाशों ने मचाया आतंक

राजधानी में रविवार सुबह एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए सरेराह बाइक पर हथियार लहराकर दहशत फैलाई है. साथ ही बदमाशों ने कुछ लोगों पर पिस्तौल तान कर उन्हें डराने का भी प्रयास किया है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Jaipur news, miscreants created panic, Jaipur police
जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मचाया आतंक

By

Published : Oct 18, 2020, 4:58 PM IST

जयपुर.राजधानी में रविवार सुबह एक बार फिर से बदमाशों ने कानून व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए सरेराह बाइक पर हथियार लहरा कर दहशत फैलाई. इसके साथ ही बदमाशों ने कुछ लोगों पर पिस्तौल तान कर उन्हें डराने का प्रयास भी किया. बदमाशों की सूचना देने के लिए जब कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 नंबर पर फोन लगाया तो आधे घंटे तक फोन ही नहीं मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना शुरू किया है.

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मचाया आतंक

राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में 200 फीट बाईपास पर रविवार सुबह बुलेट बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हथियार लहराकर लोगों को डराने का काम किया. श्याम नगर की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने 200 फीट बाईपास चौराहे पर थड़ी-ठेले वाले और मजदूरों पर पिस्तौल तान कर धमकाया. इस दौरान चौखूंटी पर बैठे हुए मजदूरों अन्य लोगों में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट

सूचना पर मौके पर पहुंची श्याम नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा बताए गए बदमाशों के हुलिए के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है. फिलहाल दोनों युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. जहां शनिवार को राजधानी में करोड़ों रुपए की लूट की दो वारदातों घटित हुई और रविवार सुबह बदमाशों द्वारा सरेराह हथियार लहरा कर लोगों में दहशत फैलाई गई उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details