जयपुर.राजधानी के विधायकपुरी थाना इलाके में गुरुवार सुबह बिना मास्क लगाए तेज गति में बाइक दौड़ाने वाले 2 युवकों ने रोके जाने पर नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जाब्ते पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों के चोट आई है. फिलहाल इस पूरे मामले में चोटिल हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वहीं अजमेरी गेट टी-प्वाइंट पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को जब पुलिस रोक रही है तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
पढ़ें:भरतपुर: 10 जुआरी गिरफ्तार, 72 हजार रुपए, 6 मोटरसाइकिल व 9 मोबाइल जब्त
महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुखजीत ने बताया कि वो ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल झाबरमल और होमगार्ड के जवान राजवीर सिंह के साथ अजमेरी गेट टी पॉइंट पर नाकाबंदी में तैनात थी. पांच बत्ती की तरफ से एक बाइक पर 2 युवक तेजी से अजमेरी गेट की तरफ आ रहे थे, जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था. जब उन लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने के बजाय अपनी बाइक की स्पीड को और तेज कर दिया और इसी दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई. जैसे ही सुखजीत भागकर युवकों के पास पहुंची तो एक युवक ने हेलमेट से सुखजीत के सिर पर वार करना शुरू कर दिया और हेलमेट से ही चेहरे पर वारकर सुखजीत का दांत तोड़ दिया.
जयपुर में बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर किया हमला इस दौरान युवक को काबू करने के लिए आए होमगार्ड के जवान राजवीर सिंह पर भी युवक ने हेलमेट से ताबड़तोड़ वार किए. जैसे-तैसे राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल झाबरमल ने युवक पर काबू पाया और उसे पकड़ कर किनारे बैठाकर उसकी बाइक को सीज किया. वहीं, इस दौरान मौका पाकर दूसरा युवक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक सर्वर में खराबी से रुकी लाखों की ठगी
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौका पाकर फरार हुआ युवक कुछ ही देर बाद अपने 24 से अधिक साथियों के साथ अजमेरी गेट टी-प्वाइंट पहुंचा. उसके बाद युवक के साथ आए लोगों ने सुखजीत, झाबरमल और राजवीर सिंह के साथ बहस करना शुरू कर दिया. साथ ही मारपीट कर अपने साथी को छुड़ाकर भाग निकले. वहीं, पुलिस ने जो बाइक सीज की थी, उसे भी बदमाश अपने साथ लेकर चले गए. हंगामे की सूचना पर जब तक विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे, फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.