राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलटी, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, 18 यात्री घायल - राजस्थान न्यूज

जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में मोटरसाइकिल सवार दंपती को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. एक्सीडेंट में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. हादसे में 18 सवारियां भी घायल हो गई. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

accident in jaipur,  husband wife death in accident
जयपुर में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

By

Published : Dec 15, 2020, 12:19 AM IST

जयपुर.राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में ताला मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई. बस की टक्कर से हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, पति-पत्नी रिश्तेदारी में चावल खाने जा रहे थे.

बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. वहीं दोनों मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को साइड में हटवाया और यातायात को चालू करवाया.

पढ़ें:कोटा के जेकेलोन अस्पताल में बीते 4 दिनों में 19 बच्चों की मौत....10 डॉक्टर, 20 नर्सिंग स्टाफ नियुक्त

पुलिस के मुताबिक प्राइवेट बस दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान आगे चल रही मोटरसाइकिल ने पीछे आ रही मिनी बस को बिना देखे ही कट में अचानक घुमा दी. जिससे बस की टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी उछलकर दूर जा गिरे हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शाहपुरा निवासी महेश कुमार यादव और संजना यादव के रूप में हुई है.

महेश कुमार यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि पत्नी संजना यादव ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाइक को टक्कर मारने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई. जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. चंदवाजी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details