राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत - सड़क हादसे में फौजी की मौत

उदयपुर के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई. वल्लभ नगर थाना क्षेत्र में नीलकंठ के सामने से असम रेजीमेंट का जवान भूपेंद्र अपनी बाइक से जा रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Assam Regiment jawan dead, Udaipur Accident News
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत

By

Published : Jan 11, 2021, 6:40 PM IST

उदयपुर.जिले में लगातार सड़क हादसों के मामले में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के असम रेजीमेंट के जवान भूपेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें फौजी गंभीर घायल हो गए. जहां उन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में भूपेंद्र के सिर और अन्य जगह पर चोट आई, जिससे ब्लड भी निकल गया.

पढ़ें-बहरोड़ किसान आंदोलन अपडेट : दिल्ली-जयपुर सर्विस लाइन चालू, सिर्फ छोटी गाड़ियों को जाने की परमिशन

बताया जा रहा है कि फौजी भूपेंद्र मोटरसाइकिल पर नीलकंठ महादेव के सामने से जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई. भूपेंद्र भारतीय सेना के असम रेजीमेंट में जवान था. फिलहाल और छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details