उदयपुर.जिले में लगातार सड़क हादसों के मामले में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के असम रेजीमेंट के जवान भूपेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें फौजी गंभीर घायल हो गए. जहां उन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में भूपेंद्र के सिर और अन्य जगह पर चोट आई, जिससे ब्लड भी निकल गया.