जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों (Jaipur Bikers Goon Gang Looted Man) ने एक वरिष्ठ नागरिक के साथ लूटपाट की. पीड़ित एक व्यापारी हैं और वारदात के वक्त वो अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे. उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज (miscreants hit senior citizen in Jaipur) कराई है. जिसमें 65 वर्षीय हरीश बठिजा के साथ मारपीट और उन्हें लहूलुहान करने का जिक्र है. उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए लूट लेने की भी रिपोर्ट लिखवाई है.
जांच अधिकारी वर्षा गोदारा ने बताया कि परिवादी 20 मई की रात को जोहरी बाजार स्थित दुकान बंद घर जा रहे थे. परिवादी ने स्कूटी की डिग्गी में एक बैग रखा था, जिसमें 5 लाख रुपए नकद (5 Lakh Looted From Senior Citizen In Jaipur) रखे हुए थे. परिवादी जैसे ही जवाहर नगर स्थित पीएनबी बैंक के पास पहुंचे उसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए. बदमाशों के गैंग ने उनकी एक्टिवा के आगे बाइक लगाकर रुकने का इशारा किया. परिवादी ने जैसे ही अपनी स्कूटी रोकी और उसे रोकने का कारण पूछने लगे तभी बाइक से दो बदमाश नीचे उतरे. उन्होंने जबरन परिवादी का हेलमेट खींच कर उतार दिया और फिर परिवादी के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया.