बीकानेर. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर दिन की रिपोर्ट ले रहे हैं. शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्टर से कोरोना के चलते लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने को लेकर मिले फीडबैक के बाद इसे सराहा और इस मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीएलओ पटवारी और स्वयंसेवकों के सहयोग से सर्वे का काम कर ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया. बीकानेर में हर रोज 15 हजार फूड पैकेट वितरण का काम किया जा रहा है, जिसमें 11 हजार पैकेट स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाह के सहयोग से वितरित किए जा रहे हैं.