जयपुर.बंगाल में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस एक्सीडेंट (Bikaner Guwahati Express Derailed) मामले को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है. बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में राजस्थान से करीब 1400 यात्री सवार हुए थे. जिनमें बीकानेर से 247 यात्री बैठे थे लेकिन हादसे के दौरान बीकानेर के 191 यात्री मौजूद थे. जयपुर से 686 यात्री बैठे थे, जिसमें 564 यात्री हादसे के दौरान मौजूद थे. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर 1050 यात्रियों को मौके से रवाना किया है. स्पेशल ट्रेन में करीब 850 यात्री राजस्थान के भी शामिल हैं.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 20 यात्री घायल और तीन की मौत होना बताया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर रेलवे स्टेशन पर सहायता बूथ शुरू किया गया है. जयपुर और बीकानेर के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री सवार हुए थे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी-15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे उतरने से हादसा हुआ है. पश्चिम बंगाल के न्यू मैनागुड़ी (train accident Moynaguri Area Jalpaiguri) के पास पटरी से रेलगाड़ी के 7 डिब्बे उतरे हैं. दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से डिब्बे उतरने पर हादसा हुआ है. रेलवे प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्य प्रारंभ कर दिए हैं.
स्पेशल ट्रेन से 850 राजस्थानी रवाना
यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया (Railway Helpline numbers) है. जिसमें बीकानेर के लिए 0151-2208222 और जयपुर 0141-2725942, 9001199959 जारी किया गया है. घटनास्थल पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर 1050 यात्रियों को मौके से रवाना किया है. स्पेशल ट्रेन में करीब 850 यात्री राजस्थान के भी शामिल हैं. फिलहाल रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें. guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, तीन की मौत, 100 + घायल, पीएम ने सीएम ममता से की बात
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बुधवार देर रात्रि 01.45 बजे कुछ डिब्बे पश्चिम बंगाल के न्यू दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए हैं.
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण रेल मार्ग बाधित...
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण रेल मार्ग बाधित हुआ है. जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
1. गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कूचबिहार- माथा भंगा और रानीनगर जलपाईगुड़ी होकर संचालित की जाएगी
2. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, रानीनगर जलपाईगुड़ी, धुपगुरी, न्यू कूचबिहार, मंडामरी, डालगांव, हसीमारा और अलीपुरद्वार जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन अलीपुरद्वार और सामुक्ताला रोड जंक्शन होकर संचालित की जाएगी.