राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बांद्रा टर्मिनस के लिए 10 फरवरी को चलेगी विशेष Train - राजस्थान की खबर

रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों के मौसम में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस 1 ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

स्पेशल ट्रेन,  special train,  जयपुर की खबर,  jaipur news
स्पेशल रेलसेवा का संचालन

By

Published : Jan 28, 2020, 11:40 AM IST

जयपुर.सर्दियों के मौसम में रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादा यात्री भार होने पर समय-समय पर रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जा रही है.

स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों के मौसम में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस 1 ट्रिप स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

पढ़ेंः जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04701 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 10 फरवरी को बीकानेर से 11:30 बजे रवाना होकर 11 फरवरी को 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04702 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 11 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 15:25 बजे रवाना होकर 12 फरवरी को 16:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

पढ़ेंः कॉन्स्टेबल भर्ती-2019ः गृह सचिव पेश होकर आयु सीमा में छूट का आदेश स्पष्ट करें

स्पेशल रेल सेवा में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14311/ 14312/ 14321/ 14322 बरेली भुज बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक और भुज से 1 फरवरी से 8 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

डिब्बों की बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details