जयपुर.देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है. इस बीच राज्यों में फंसे लाखों श्रमिक और दिहाड़ी मजदूर अब स्पेशल ट्रेन के माध्यम से निकलना शुरू हो चुके हैं. आज पहले दौर में नागौर से करीब 1200 बिहार के मजदूर और श्रमिक राजधानी जयपुर से स्पेशल ट्रेन में बैठकर पटना के लिए रवाना हुए.
राजस्थान से अब तक जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सरकार को मिले हैं वो करीब 11 लाख हैं. इसमें से बाहर के राज्यों से राजस्थान आने वाले करीब 7 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. करीब 3.50 लाख वो लोग हैं जो राजस्थान से बाहर जाने वाले हैं. आज इस स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 1200 बिहार के स्थानीय लोगों को राजस्थान से बिहार के लिए रवाना होना था.
वहीं अब कहा जा रहा है कि अब रोजाना ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्यों को भेजा जाएगा. वहीं दूसरे राज्यों से भी राजस्थान आने वाली ट्रेन अब शुरू हो जाएगी. जिससे कि प्रवासियों का राजस्थान आना बड़ी तादाद में शुरु हो जाएगा.