जयपुर.देशभर में लॉकडाउन के चलते मजदूरों पर आ गई है. ट्रांसपोर्ट व्यवस्था नहीं मिलने से अन्य राज्यों के अधिकतर दिहाड़ी मजदूर जयपुर सहित अन्य शहरों में फंसे हुए है. अब यह सभी मजबूर इतने बेबस और लाचार हो गए हैं कि पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े है.
इन मजदूरों के लिए अब सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई जा रही है. जिसमें मजदूरों के लिए बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम तक से मदद मांगी गई. बिहार से जयपुर में आकर मजदूरी कर रहे मजदूरों को लेकर बिहार के सियासत से जुड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर उनसे मदद मांगी है.
तेजस्वी यादव ने गहलोत से लगाई गुहार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लेकर पूर्व मंत्री तेज यादव ने सीएम गहलोत को ट्वीट कर मदद मांगी है. लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि बिहार के तकरीबन 150 गरीब मजदूर गीतांजलि होस्टल, इंडिया गेट, सीतापुरा, टोंक रोड, सदर थाना जयपुर में फंसे है. कृपया लॉक डाउन रहने तक इनके खाने की व्यवस्था का प्रबंध किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने एक पेज का फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें सभी मजदूरों के नाम, फोन नंबर, उनका गृह जिला का पता और जयपुर में रह रहे स्थान का पता है.
यह भी पढ़ें-मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खान-पान की सुध
वहीं बिहार के पूर्व मंत्री तेज यादव ने भी इसी तरह ट्वीट कर मदद मांगी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिला मधुबनी, बिहार के 4 मजदूर जयपुर में फंसे हुए हैं जिन्हें राशन की किल्लत है. विनती है कि इन चारों के राशन पानी की समस्या दूर की जाए. यादव ने ट्विटर पर मजदूरों के लिखे एक लेटर का फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें मजदूरों ने लिखा है कि हम लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. जवाहर नगर सेक्टर 4 में रहकर 200 रुपए रोजाना कमा रहे थे. अभी तीन चार रोज से भूखे मर रहे है, जेब में पैसे नहीं है. अब पैदल ही बिहार के लिए चलेंगे तो मरेंगे. सरकार से निवेदन है कि मदद करें. जिसके बाद पूर्व मंत्री ने ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें-बेबसी: लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं लोग
यासिर नामक व्यक्ति ने मजदूरों की अपील कर सरकार को ट्वीट कर लिखा है कि जयपुर में बहुत सारे मजदूर है, जो फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे. ये दिहाड़ी पर थे और पैदल ही छोटे बच्चों सहित अपने गावों की ओर निकल पड़े हैं. मेहरबानी कर राजस्थान रोडवेज का इस्तेमाल कर इनकी मदद करें. वहीं एक लेखक इकबाल ने भी ट्वीट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर जयपुर से हजारों मजदूर पैदल ही मध्यप्रदेश का सफर कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे हैं, महिलाएं हैं, भूखे हैं प्यासे है. गहलोत साहब उन्हें घर पहुंचा दीजिए. इस तरह सोशल मीडिया पर कई मजदूर नेताओं से अपील कर रहे हैं.