जयपुर.प्रदेश में विद्युत महकमे में बड़े स्तर पर हुए बदलाव के बाद अब बिजली चोरी की घटनाओं पर तेजी से लगाम लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है. जयपुर शहर में अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई है. यहां सिंधी कैंप के होटल महारानी प्राइम में डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की तो करीब 2.30 करोड़ रुपए की बिजली चोरी सामने आई है.
यह भी पढ़ें-Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन
बिजली चोरी की इस घटना को जयपुर डिस्कॉम की मीटर और विजिलेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. यहां होटल में मीटर को धीमा कर बिजली चोरी की जा रही थी. डिस्कॉम ने बिजली चोरी की इस घटना पर होटल पर 2 करोड़ 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. डिस्कॉम मीटर विंग की टीम जब रूटीन चेकिंग के लिए पहुंची, तो उन्हें मीटर की स्थिति संदिग्ध नजर आई. जिस पर उन्होंने विजिलेंस विंग अधीक्षण अभियंता बीएल जाट को जानकारी दी.