जयपुर.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
सतीश पूनिया के अनुसार, प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी विफलता यदि कोई है तो वो है, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था. पूनिया ने कहा, प्रदेश में 6 लाख 14 हजार मुकदमें दर्ज होना अपने आप में बड़ी बात है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि हमने एफआईआर को इनकरेज किया है. लेकिन गैंग रेप और बलात्कार के मामले बढ़ना किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट यह भी पढ़ें:RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी, गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देगा मौका
उन्होंने कहा, जिस प्रकार से अपराध बढ़े हैं. उससे जनता के बीच प्रदेश सरकार का इकबाल भी खत्म हो गया है. पूनिया के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट करके लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जब महिलाओं का सम्मान हो रहा था तो दूसरी ओर राजस्थान के थानों में महिला के साथ रेप की घटना सामने आई. पूनिया के अनुसार यह तो राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था की एक बानगी है, और हम यह कह सकते हैं कि राजस्थान अपराधों की राजधानी बन चुका है.