राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सरकार को बड़ा झटका, इंश्योरेंस कंपनी ने काम करने से किया इनकार - इंश्योरेंस कंपनी का काम करने से इनकार

प्रदेश में गरीबों के इलाज को लेकर चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सरकार को बड़ा झटका लगा है. अब बीमा कंपनी ने सरकार के साथ काम करने में असमर्थता जताई है.

jaipur news, राजस्थान सरकार की खबर

By

Published : Sep 14, 2019, 1:07 AM IST

जयपुर.भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदाता कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने सरकार के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर कंपनी ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मेल भेजकर अवगत करवाया है और कहा है कि 13 सितंबर यानी शुक्रवार रात 12 बजे के बाद कंपनी सरकारी और निजी अस्पतालों के क्लेम स्वीकार नहीं करेगी.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर प्रदेश सरकार को झटका

कंपनी के इस मेल के बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में बैठक भी बुलाई है. चिकित्सा विभाग अधिकारियों का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनी के साथ लगातार बातचीत की जा रही है और कंपनी की मनमानी के चलते भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की सेवा बाधित नहीं होने दी जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान के इस थानेदार को तलवारबाजी को चढ़ा ऐसा जुनून...सब कुछ भूल तलवार संग जमकर दिखाए करतब

दरअसल, सरकार और कंपनी के बीच में भुगतान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. चिकित्सा विभाग का यह भी कहना है कि अगर इंश्योरेंस कंपनी नहीं मानती है तो सरकार अपने स्तर पर क्लेम का भुगतान करेगी. बताया यह भी जा रहा है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी इंश्योरेंस कंपनी के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और मसला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश में गरीब लोगों को इलाज मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी. जहां जरूरतमंद लोगों को 30 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details