राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: करोड़ों की फिरौती लेकर तीनों अपहृत लोगों की हत्या का था प्लान - जयपुर पुलिस

राजधानी के बगरू थाना इलाके में शंकरा रेजीडेंसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 से अधिक हरियाणा की शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं उनके चंगुल से तीन लोगों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद अब खुलासा हुआ है कि करोड़ों की फिरौती लेकर तीनों अपहृत लोगों की हत्या का बदमाशों का प्लान था.

जयपुर: करोड़ों की फिरौती लेकर तीनों अपहृत लोगों की हत्या का था प्लान

By

Published : Jul 14, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर.राजधानी के शंकरा रेजीडेंसी से गिरफ्तार किए गए हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जिन तीन लोगों का अपहरण उनके द्वारा किया गया था. उनसे करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की गई. वहीं कुछ रुपए भी तीनों अपहृत लोगों से बदमाशों द्वारा हड़पे गए.

एक-दो दिनों में तीनों बंधकों की हत्या का बनाया था प्लान
फिरौती की राशि लेकर तीनों अपहृत लोगों को छोड़ने पर पुलिस में शिकायत होने पर पकड़े जाने के डर को देखते हुए बदमाशों ने एक-दो दिन के अंदर तीनों लोगों की हत्या करने का प्लान भी बनाया था. यदि जयपुर पुलिस के हाथ बदमाशों का इनपुट नहीं लगता तो बदमाश तीनों अपहृत लोगों की हत्या कर जयपुर से फरार हो जाते.

साजिश रचने वाले 7 आरोपी से पूछताछ जारी
अपरहण कर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने और फिर अपहृत लोगों का मर्डर करने की साजिश रचने वाले 7 आरोपी भवानी सिंह, दीपक रोहिल्ला, राहुल यादव, लोकेंद्र सिंह उर्फ लक्की, पवन उर्फ बाबा, जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ सुखा और अनुपम उर्फ कन्नू को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सोसाइटी से दबोचे गए शेष संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर: करोड़ों की फिरौती लेकर तीनों अपहृत लोगों की हत्या का था प्लान

हरियाणा के शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
हरियाणा के शातिर बदमाशों ने शनिवार देर रात को महापुरा के पास रामू के ढाबे के नजदीक एक वर्ना कार को लूटा और उसके साथ चालक को भी बंधक बनाकर. अपने साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर भाग निकले. हालांकि वर्ना गाड़ी के चालक को बदमाश थोड़ी दूरी पर पटक कर भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिलने पर आला अधिकारी हरकत में आए और तकनीक के आधार पर शंकरा रेजिडेंसी पहुंचे. जहां पार्किंग में पुलिस को बदमाशों द्वारा लूटी गई वार्ना गाड़ी और बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी हुई मिली.

बदमाशों के चंगुल से 3 लोगों को मुक्त करवाया
वर्ना गाड़ी के चालक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के पास हथियार भी हैं और हथियार के दम पर ही उससे गाड़ी बदमाशों द्वारा लूटी गई. पुलिस ने रात को एक बदमाश को हथियार के साथ दबोचा और जब उससे पूछताछ की गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि उसके अन्य साथियों ने एक फ्लैट में 3 लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है और बदमाशों के पास हथियार भी है. इसके बाद पुलिस ने एटीएस के आला अधिकारियों से संपर्क साध कर सहायता मांगी और एटीएस के ईआरटी कमांडो की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए तमाम बदमाशों को दबोच लिया. इसके साथ ही बदमाशों के चंगुल से 3 लोगों को मुक्त करवाया. बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाए गए 3 लोगों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के लोग शामिल है. बदमाशों ने जिन लोगों का अपहरण किया था उन्हें बिटकॉइन में निवेश के नाम पर और एनजीओ को मोटा फंड दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर जयपुर बुलाया और फिर तीनों का अपहरण कर लिया.

अपहृत लोगों के साथ बदमाशों ने की बर्बरता
अपहरण करने के बाद तीनों लोगों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई और बदमाशों द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया गया. बदमाशों ने तीनों लोगों को बेल्ट से पीटा, प्लास से कान कांटे, यहां तक की नाखून भी उखाड़ दिए. एक के साथ हथियारों के बट से भी वार किए. इसके साथ ही एक अपहृत व्यक्ति की हथेली पर गोली भी मारी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details