राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ा फेरबदल : देर रात 38 RAS के तबादले, 2 एडीएम और 22 एसडीएम बदले, यहां देखें पूरी LIST - ब्यूरोक्रेसी

गहलोत सरकार में ब्यरोक्रेसी (Reshuffle In Bureaucracy) में बदलाव जारी है. 283 आरएएस अफसरों के तबादलों के बाद राजस्थान में एक बार फिर देर रात 38 आरएएस के तबादलों की सूची जारी की गई.

reshuffle in bureaucracy
reshuffle in bureaucracy

By

Published : Aug 3, 2021, 6:35 AM IST

जयपुर. प्रदेश में राजनीतिक उठापठक के बीच प्रदेश की नौकरशाही के मथने का सिलसिला जारी है. चार दिन पहले 283 आरएएस अफसरों के तबादले के बाद सोमवार देर रात सरकार ने 38 आरएएस अफसरों के तबादले ​कर दिए. तबादलों में विधायकों की पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है. सूची में भरतपुर और भीलवाड़ा के एडीएम और विधायकों की पसंद पर जयपुर जिले के तीन उपखंड क्षेत्रों समेत 22 क्षेत्रों उपखंड अधिकारी बदले गए हैं.

तबादलों की सूची-1

जयपुर जिले में दूदू, पावटा और विराट नगर उपखंड अधिकारियों को बदला गया है. अजमेर में रिक्त चल रहे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की तैनाती की गई है. रघुनाथ खटीक को भरतपुर और राजेश गोयल को भीलवाड़ा का एडीएम तैनात किया गया है. वहीं तीन आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं. एसडीओ सुमित्रा पारीक, आरएएस ओमप्रकाश विश्नोई, महेंद्र प्रताप सिंह के 27 जुलाई को किए गए तबादले निरस्त किए गए हैं.

तबादलों की सूची-2

जिन अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है उन्हें शहरी निकायों के उप चुनाव की आचार संहिता की समाप्ति के बाद ही रिलीव होकर पदभार ग्रहण करना होगा. इस सूची में तबादले वाले अधिकारियों की कुल संख्या के आधे से ज्यादा एसडीओ बदले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details