जयपुर.लॉकडाउन के दौरान प्रभावित इलाकों में महिलाओं के सामने एक बड़ी समस्या आ रही है. महिलाओं को माहवारी के दौरान उपयोग होने वाले सैनिटरी पैड की कमी से जूझना पड़ रहा है. इसके चलते महिलाएं घर में ही उपलब्ध कपड़े या गंदे कपड़ों का उपयोग करने को मजबूर है. ज्यादातर समस्या कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में हो रही है. ऐसे में कुछ समाजसेवी महिलाओं के इस दर्द को समझ कर सहायता के लिए आगे आए हैं, जो निर्भया स्क्वॉड टीम की मदद से काम करेंगे.
निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने अपने टीम के सहयोग से कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है. समाजसेवी लोगों ने मिलकर अपने स्तर पर निर्भया स्क्वॉड टीम को सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाए हैं. निर्भया टीम जरूरतमंद महिलाओं तक सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाएगी.
बता दें कि निर्भया स्क्वॉड टीम लगातार कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल के बैग में सैनिटरी पैड रख कर जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचाए जाएंगे. 3000 से भी ज्यादा सैनिटरी पैड के पैकेट तैयार कर निर्भया स्क्वॉड टीम को उपलब्ध करवाए गए हैं. महिला पुलिसकर्मी जरूरतमंद महिलाओं से बात कर उन्हें सैनिटरी पैड वितरित कर रही हैं.
पढ़ें-Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
माणक चौक थाना अधिकारी ने बॉर्डर होमगार्ड जवानों को ठंडा पानी रखने के लिए वितरित की बोतल
होमगार्ड जवानों को ठंडा पानी रखने के लिए वितरित की बोतलें कोरोना वायरस के चलते पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है. राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना के लिए बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. ऐसे में गर्मी के चलते ठंडे पानी की भी जरूरत महसूस होने लगी है. जिसको देखते हुए माणक चौक थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने सभी बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को ठंडा पानी रखने के लिए पानी की बोतल वितरित की, ताकि होमगार्ड के जवान जरूरत पड़ने पर इस बोतल से पानी पी सकें.