राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - NEWS TODAY

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan latest news top news of india, राजस्थान की बड़ी खबरें, देशभर की बड़ी खबरें
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Oct 22, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 9:16 AM IST

आज सीएम गहलोत लेंगे परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक

सीएम गहलोत लेंगे परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री आवास पर आज सीएम अशोक गहलोत परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक शाम 5:00 बजे होगी. जिसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रवि जैन और अभय कुमार मौजूद रहेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां

महाषष्ठी पर आज दुर्गा पूजा में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

आज दुर्गा पूजा में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार में करेंगे चुनावी जनसभा

राजनाथ सिंह आज बिहार में करेंगे चुनावी जनसभा

रक्षामंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका, बड़हारा और रामगढ़ में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. बिहार में होने वाले चुनाओं को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रैलियों को संबोधित करना शुरू कर दिया है.

दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई आज

दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई

दिल्ली हिंसा मामले में पूर्व JNU छात्र नेता उमर खालिद की कड़कड़डूमा और जेएनयू छात्र शरजील इमाम की कड़कड़डूमा कोर्ट में आज पेशी होगी. इसके साथ ही ताहिर हुसैन की 3 जमानत अर्जियों पर आज कड़कड़डूमा कोर्ट में फैसला सुनाएगा जाएगा.

नगर निगम चुनावः नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन

नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन

जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव में नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तिथि है. ऐसे में दोनों पार्टियां ही बागियों को मनाने में जुटी है. आज शाम तक चुनाव में उम्मदीवारों को लेकर तस्वीर साफ होगी.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा आज

नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित को करेंगे. तोमर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के पक्ष में वोट मांगेगे. इस सीट से कांग्रेस ने हरीवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.

यूपी उपचुनाव को लेकर आज सीएम योगी करेंगे सभा

सीएम योगी करेंगे सभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के नुमाइश मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिरोही के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उत्तरप्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

आज मनाया जाएगा काला दिवस

आज मनाया जाएगा काला दिवस

1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार आज काला दिवस मनाएगी. भारत की आजादी के दो महीने बाद ही 22 अक्टूबर को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया और सामूहिक लूट और बर्बरता की वारदातों को अंजाम दिया था. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है

आज दिया जाएगा सवाई जयपुर अवार्ड्स-2020

सवाई जयपुर अवार्ड्स-2020

जयपुर के सिटी पैलेस में आज सवाई जयपुर अवार्ड्स 2020 कार्यक्रम का वर्चूअल आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. वहीं ब्रिगेडियर एच. एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह की जीवन पर आधारित पुस्तक 'बबल्स' का भी विमोचन किया जाएगा.

आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

आईपीएल 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मुश्किल समय में दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details