राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर... शेरनी 'सुजैन' की मौत - शेरनी सुजैन की मौत

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब शेरनी 'सुजैन' की दहाड़ सुनाई नहीं देगी. गुरुवार रात शेरनी 'सुजैन' की मौत हो गई. 'सुजैन' पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी. शेरनी 'सुजैन' की मौत से वन विभाग में शोक की लहर छा गई है.

Lioness 'Suzanne' dies, शेरनी 'सुजैन' की मौत, शेरनी सुजैन की मौत, नाहरगढ़ में शेरनी की मौत

By

Published : Sep 19, 2019, 11:58 PM IST

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब शेरनी 'सुजैन' की दहाड़ नहीं सुनाई देगी. गुरुवार रात नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी 'सुजैन' की मौत हो गई. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी. बीमार होने के बाद शेरनी ने खाना- पीना भी छोड़ दिया था. वहीं बताया जा रहा है कि शेरनी 'सुजैन' के शरीर के कई हिस्सों में लकवे का भी असर था.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी 'सुजैन' की हो गई मौत

हालांकि, अभी तक शेरनी 'सुजैन' की मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही पुष्टि हो पाएगी. शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड का गठन कर शेरनी 'सुजैन' का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. शेरनी 'सुजैन' की मौत होने से वन विभाग में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर थरूर ने खड़े किए सवाल, कहा- सबूत ना हमारे पास है और ना ही सरकार के पास

इससे पहले भी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी 'तेजिका' की मौत हो चुकी है. जिसके बाद गुजरात से 'सुजैन' को लाया गया था. 12 जुलाई 2019 को सेंट्रल जू अथॉरिटी की परमिशन के बाद एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शेरनी 'सुजैन' को गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था.

यह भी पढ़ें : गांधी-पटेल से भाजपा-आरएसएस का कोई संबंध नहीं : CM गहलोत

शेरनी के बदले एक्सचेंज में वन विभाग ने दो भेड़िए, दो जंगली बिल्ली और एक लकड़बग्घा भेजा था. इससे पहले भी वर्ष 2016 में शेर-शेरनी का जोड़ा गुजरात से ही लाया गया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद शेर 'सिद्धार्थ' और शेरनी 'तेजिका' के बाद एक नए मेहमान की दहाड़ सुनने को मिली थी. शेरनी 'तेजिका' ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 3 शावकों को जन्म दिया था.

शावकों के जन्म के कुछ माह बाद ही शेरनी 'तेजिका' की मौत हो गई थी. 'तेजिका' की मौत के बाद शेर 'सिद्धार्थ' अकेला पड़ गया था. लेकिन शेरनी 'सुजैन' के आने से 'सिद्धार्थ' को भी एक नया साथी मिल गया था. अब शेरनी 'तेजिका' के तीनों शावक 'तेजस', 'त्रिपुर', 'तारा' लॉयन सफारी की शान बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details