राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के रिसोर्ट से निकले महाराष्ट्र के बड़े नेता, विधायक अभी भी मौजूद - दिल्ली रवाना महाराष्ट्र के बड़े नेता

राजस्थान में रुके महाराष्ट्र के विधायकों की राय लेकर सुशील शिंदे, पृथ्वीराज चौहान, अशोक चौहान, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और अविनाश पांडे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि यह सभी आलाकमान को विधायकों की राय से अवगत कराएंगे.

jaipur latest news, जयपुर न्यूज, Maharashtra MLA news, महाराष्ट्र विधायक, दिल्ली रवाना महाराष्ट्र के बड़े नेता, Maharashtrian leaders leave for Delhi

By

Published : Nov 11, 2019, 1:22 PM IST

जयपुर. महाराष्ट्र में सरकार को लेकर घमासान जारी है, जिसके चलते राजधानी जयपुर के एक रिसोर्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक ठहरे हैं. इनकी राय लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

जयपुर के रिसोर्ट से दिल्ली के लिए निकले महाराष्ट्र के बड़े नेता

बता दें कि इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अशोक चौहान, पृथ्वीराज चौहान, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और महाराष्ट्र में चुनाव प्रभारी रहे अविनाश पांडे शामिल हैं. जो दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

आपको बता दें कि चारों नेताओं ने पहले सभी विधायकों की गठबंधन की सरकार को लेकर राय जानी, उसके बाद इस राय को लेकर वह अब दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाकर यह विधायकों की राय को दिल्ली आलाकमान से अवगत करवाएंगे.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

वहीं इसी राय के आधार पर कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कि उन्हें सरकार में शामिल होना है या नहीं. आपको बात दें कि ज्यादातर विधायक सरकार में रहने के पक्षधर हैं. वहीं अभी तक विधायक रिसोर्ट में ही मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details