राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंडिगो की फ्लाइट में हुई बड़ी गफलत, एक ही सीट को दो व्यक्तियों को किया अलॉट - जयपुर की खबर

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर रोजाना अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक और बड़ा मामला सामने आया. जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में एक ही सीट को दो व्यक्तियों को अलॉट कर दिया गया. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में जयपुर से यात्रा करने वाले पैसेंजर को दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद भेजा गया.

इंडिगो की फ्लाइट में हुई बड़ी गफलत, same seat to two people
एक ही सीट को दो व्यक्तियों को किया अलॉट

By

Published : Jan 22, 2020, 11:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर आए दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट के द्वारा एक ही सीट के 2 दावेदार सामने आ गए. जयपुर से 5 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद के लिए रवाना होती है. ऐसे में फ्लाइट संख्या 6e- 914 में एक ही सीट को 2 यात्रियों को अलॉट कर दिया गया.

एक ही सीट को दो व्यक्तियों को किया अलॉट

इस फ्लाइट में सीट 13 f राजदीप बारोठ को दी हुई थी, लेकिन जब बारेठ फ्लाइट में पहुंचे तो वहां पहले से ही एक यात्री बैठा हुआ था, यात्री ने कहा कि मैं सूरत से इसी फ्लाइट में बैठकर जयपुर आया हूं और अब यहां से हैदराबाद जा रहा हूं, लेकिन बारेठ के हंगामा करने पर इंडिगो के स्टाफ मौके पर पहुंचा और बारेठ से माफी मांगी.

वहीं इंडिगो स्टाफ ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती से 2 यात्रियों के लिए एक ही सीट अलॉट हो गई, जिस पर बारेठ ने एयरपोर्ट के अंदर ही हंगामा मचा दिया. जिसके बाद सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रशासन के भी अधिकारी इंडिगो की फ्लाइट पर पहुंचे. हालांकि बारेठ ने एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा इंडिगो की शिकायत भी की है.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट से दिवाली से शुरू होंगी 5 नई फ्लाइट्स

बाद में इंडिगो ने हैदराबाद जाने वाली दूसरी फ्लाइट से बारेठ को हैदराबाद भेजा. बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो और स्पाइसजेट के द्वारा भी सीट से ज्यादा टिकट बुक करने का मामला सामने आ गया है. जिसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इंडिगो और स्पाइसजेट कि डीजीसीए को शिकायत भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details