जयपुर.राजधानी के दोनों निगम के लिए बीता वित्तीय वर्ष राजस्व वसूली के नजरिए से कुछ खास नहीं रहा. वित्तीय वर्ष 2021-22 के भी 11 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. जिसमें हेरिटेज निगम करीब 21 करोड़ तो ग्रेटर नगर निगम करीब 41 करोड़ राजस्व ही इकट्ठा (jaipur nigams are far behind their revenue target) कर पाया है.
अब दोनों निगम इस वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में बकायेदारों को डिमांड नोटिस (Jaipur Nigams Sending Demands to defaulters for recovery) भेज तिजोरी भरने में लगे हैं. एक हकीकत ये भी है कि निगम यदि सरकारी संस्थानों से ही बकाया यूडी टैक्स वसूलने में कामयाब हो जाए तो खजाने में एक बड़ी राशि जुड़ सकती है.
स्पैरो सॉफ्टेक के प्रोग्राम मैनेजर भरत जोशी की माने तो ग्रेटर नगर निगम में करीब 35 करोड़ और हेरिटेज नगर निगम में करीब 18 करोड़ रुपए सरकारी संस्थानों पर बकाया चल रहा है. यदि सरकारी संस्थानों से वसूली की जाए तो निगम के खजाने में एक बड़ा राजस्व जुड़ेगा. उन्होंने निगम के उच्चाधिकारियों से अपील की कि जिन सरकारी संस्थानों का भुगतान बकाया है, उनसे सामंजस्य स्थापित करते हुए उन्हें बकाया भुगतान करने के लिए प्रेरित करें. ताकि राजस्व इकट्ठा कर शहर के विकास कार्य पर लगाया जा सके.